Uttarakhand News: खटीमा (Khatima) में बीते दो मई को गला रेत कर की गई हत्या का एसएसपी (SSP) ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, खटीमां क्षेत्र के सेफान पुल सरपुड़ा (Satpura) जाने वाली सड़क किनारे खून से लथपथ शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान आरिफ निवासी जमौर (Jamaur) खटीमा के रूप में हुई थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने जब मामले की जांच की तो मृतक के गले को धारदार हथियार से रेता गया था.
दोस्त भी निकला हत्यारा
इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे. मामले में पुलिस ने मृतक आरिफ के दोस्त आजाद निवासी जमौर को दबिश देकर घर से गिरफ्तार किया. सख्ती से पूछने पर आरोपी आजाद सच बताना शुरु किया. आरोपी ने बताया कि वह आरिफ से एक लड़की को लेकर रंजिश रखने लगा था. लडकी की वजह से पूर्व में भी दोनों लोगों के बीच बहस भी हुई थी. लेकिन दोनों ही अच्छे दोस्त भी थे. इस दौरान आजाद की मुलाकात खटीमा निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ सुख्खा से हुई. उसके द्वारा बताया की पंजाब के दो बदमाश आशीष सिंह और विजय सिंह उसके घर में रुके हुए हैं. जो आरिफ को ठिकाने लगाने में मदद करेंगे.
क्या बोले एसएसपी?
बीती एक मई की शाम को आरोपी आजाद अपने साथियों को लेकर आरिफ के पास पहुंचा और खाने पीने के लिए उसे जंगल किनारे ले गया. जहां पर सभी ने पहले शराब पी और उसके बाद आरिफ की पाठल से गला रेत कर हत्या कर दी. उसकी बाइक को पुल से नीचे फेंक दिया. इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी के मुताबिक घटना के बाद पंजाब के दो बदमाशों को पुलिस ने सत्यापन के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर हिरासत में लिया गया था. जांच के दौरान नाम आने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पाठल, मृतक की बाइक और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें-
Eid Celebration 2022: फतेहपुर में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय ने गले मिलकर दी ईद की बधाई, अमन-चैन की दुआ मांगी