Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में बीते दिनों खटीमा और बाजपुर में दिनदहाड़े बैंक से हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. दोनों घटनाओं में पुलिस अंधेरे में हाथ-पैर मार रही है. बता दें कि बीते दिनों उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में बैंक ऑफ बड़ौदा में तमंचे के बल पर दिनदहाड़े 4 लाख रुपये के लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली थी.


दूसरी घटना क्या थी
इसके बाद जिले के बाजपुर क्षेत्र में भी दिनदहाड़े एक होलसेल की दुकान से तमंचे के बल पर कर्मचारी को बंधक बनाकर 2 लाख रुपये के लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने घटना का मौका मुआयना किया था. पुलिस अभी तक दोनों घटनाओं में अंधेरे में ही हाथ पैर मार रही है.


Uttarakhand Politics: उत्तराखंड कांग्रेस में बदलाव के बाद दरार, हरीश रावत के करीबी विधायक ने हाईकमान से पूछे ये सवाल


बैंक प्रबंधन की लापरवाही
उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस की कई टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया है लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात जांच में यह निकल कर सामने आई है कि खटीमा में बैंक ऑफ बड़ौदा के जिस बैंक में लूट की घटना हुई है उस बैंक में लगभग 20 दिन से सीसीटीवी कैमरे खराब थे. अलार्म भी पिछले 15 दिनों से खराब चल रहा था और बैंक में सुरक्षाकर्मी भी नहीं थे. बैंक प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. 


बैंक प्रबंधन पर होगी कार्रवाई
एसएसपी ने बताया कि नोटिस देकर बैंक प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी क्योंकि बैंक में लगे सीसीटीवी खराब होने के चलते पुलिस को घटना का खुलासा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें और मुखबिर को दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए लगाया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस ऑफिस में जिलेभर के बैंक मैनेजर और प्रबंधन के खिलाफ बैठक की है और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.


Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में करारी शिकस्त के बाद खुली 'AAP' की नींद, पार्टी अब करेगी हार की समीक्षा