Udham Singh Nagar: खटीमा के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, 6 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
खटीमा में पीलीभीत रोड स्थित रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. अग्निशमन की गाड़ियों ने 6 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
उत्तराखंड (Uttarakhand) में जनपद उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) के सीमांत खटीमा (Khatima) शहर के प्रसिद्ध क्वालिटी रेस्टोरेंट में आज भीषण आग लग गई. आग की वजह से तीन मंजिला बिल्डिंग में सबकुछ जलकर राख हो गया. आग इतनी भीषण थी की एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल इसपर काबू पाया. आग लगने की यह घटना खटीमा में पीलीभीत रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने क्वालिटी स्वीट्स व रेस्टोरेंट में हुई.
तीसरी मंजिल तक फैल गई आग
आग की सूचना से पूरे शहर में अफरा तफरी मच गई. सूचना पर अग्निशमन की गाड़ियां और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. आग इतनी तेज थी कि तीसरी मंजिल तक भी फैल गई थी. वहीं कई अग्निशमन की गाड़ियों ने बमुश्किल करीब 6 घंटों के बाद आग पर काबू पाया. दुकान में रखे गैस सिलेंडर लगातार फट रहे थे जिससे आस पास के लोग भयभीत हुए. क्रेन लगाकर दीवार को तोड़ा गया ताकि कोई हादसा न हो.
क्या वजह बताई गई
इस घटना पर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है. पूरा का पूरा रेस्टोरेंट पूरी तरह जल गया है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि करीब 90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बता दें कि इस घटना के दौरान सड़क पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी.
Monkeypox Cases: मंकीपॉक्स के मामलों को लेकर UP में अलर्ट, जारी हुई ये एडवाइजरी