उत्तराखंड (Uttarakhand) में उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा (Khatima) में पीलीभीत रोड पर स्थित ईस्टर फैक्ट्री द्वारा सड़क के किनारे लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की जमीन पर अवैध तरीके से साइकिल स्टैंड निर्माण किया गया है. इसकी वजह से सड़क पर बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. खटीमा प्रशासन द्वारा समय-समय पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाता है और शहरी अतिक्रमण को हटाया भी गया है लेकिन फैक्ट्री द्वारा किए गए इस अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
अधिशासी अभियंता ने क्या कहा
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एम सी पलड़िया ने फैक्ट्री के अवैध अतिक्रमण पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि, यह मामला उनके संज्ञान में अभी तक नहीं आया था. अब इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. लोक निर्माण विभाग द्वारा ईस्टर फैक्ट्री को नोटिस जारी किया जाएगा और कहा जाएगा कि अपना फैक्ट्री का अवैध अतिक्रमण हटा लें. अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.
Azam Khan के करीबी सपा नेता के पांच प्लाट जब्त, एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
उप जिलाधिकारी ने क्या कहा
खटीमा उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट का कहना है कि, अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है और जल्द ही प्रशासन कार्रवाई करेगा. सवाल यह भी है कि प्रशासन द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है उसके बाद भी अभी तक ईस्टर फैक्ट्री द्वारा किए गए इतनी बड़ी संख्या में साइकिल स्टैंड निर्माण के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की निगाह क्यों नहीं पहुंची. अब यह देखना होगा कि इस पर कार्रवाई कब होती है, प्रशासन कब जागता है.