Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में राज्य सरकार द्वारा एक अप्रैल से गेहूं खरीद सत्र शुरू कर गेहूं खरीद शुरू कर दी गई है. वहीं बात उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा (Khatima) की करें तो राज्य सरकार द्वारा गेहूं खरीद सत्र शुरू होने के साथ ही में 54 गेहूं क्रय केंद्र खटीमा में खोले गए हैं. जिसमें खाद्य विभाग के 3 गेहूं क्रय केंद्र, नेफेड के 8 गेहूं क्रय केंद्र, पीसीयू के 7 गेहूं क्रय केंद्र और यूसीएफ के 36 गेहूं क्रय केंद्र खोले गए है. सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की तैयारियां पूरी कर ली गई है. 


एक किलो गेहूं की भी खरीद नहीं हुई
राज्य सरकार द्वारा इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रुपए घोषित किया गया है लेकिन इस बार अभी तक राज्य सरकार ने बोनस घोषित नहीं किया है. गेहूं खरीद केंद्र खोलने के सात दिन बीत जाने के बाद आज आठवें दिन तक गेहूं खरीद केंद्रों पर सन्नाटा छाया हुआ है. अभी तक खटीमा में गेहूं खरीद केंद्रों पर एक किलो गेहूं की खरीद भी नहीं हुई है.


Akhilesh Yadav on Inflation: ईंधन के बढ़ते दामों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले- 'अगर सब बाजार पर निर्भर है तो भंग कर दें मंत्रालय'


क्या है वजह
वहीं खाद्य विभाग के वरिष्ठ मार्केटिंग ऑफिसर जगदीश कॉलोनी ने मीडिया को बताया कि इसबार गेहूं खरीद के लिए राज्य सरकार द्वारा 2015 समर्थन मूल्य घोषित किया गया है. खटीमा में सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की तैयारियां पूरी हो गई है लेकिन अभी तक किसी भी गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद नहीं हुई है क्योंकि इस समय आढ़तियों द्वारा 1900 से 2000 प्रति कुंतल की दर से गेहूं खरीदा जा रहा है, जिस वजह से किसान सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं नहीं ला रहे हैं. खाद्य विभाग के कांटों पर अभी तक कुल 8 किसानों द्वारा गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है. उम्मीद है कि सोमवार या मंगलवार से गेहूं क्रय केंद्रों पर किसान अपना गेहूं बेचने के लिए लाना शुरू कर देंगे.


UP News: विधान परिषद चुनाव में मतदान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी पहली प्रतिक्रिया, भू माफियाओं के सवाल पर कही यह बात