Udham Singh Nagar News: खटीमा (Khatima) तहसील के 17 मील में सरकारी जमीन पर कई लोगों द्वारा अवैध निर्माण  (illegal construction) किए जाने की सूचना पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम पहुंची. अवैध रूप से हो रहे कच्चे निर्माण कार्य को राजस्व विभाग  (Revenue Department) की टीम ने मौके पर ही तोड़ा. विभाग ने बिना परमिशन के सरकारी जमीन पर बन रहे पक्के निर्माण पर रोक लगाई.


मौके पर पहुंच गई टीम
जनपद उधम सिंह नगर में खटीमा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत 17 मील चौकी के निकट कंचन पुरी तिराहे पर हाईवे के दोनों तरफ स्थित सरकारी जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से कच्चे और पक्के मकानों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना पर खटीमा नायब तहसीलदार युसूफ अली राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने सरकारी जमीन पर चल रहे अवैध रूप से निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अवैध रूप से बनाए गए झाला छप्पर को तहस-नहस करते हुए निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगा दिया. 


Delhi News: केजरीवाल सरकार ने बेघर बच्चों के पुनर्वास के लिए उठाया ये कदम, 10 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे स्कूल


नायब तहसीलदार ने क्या बताया
वहीं मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि सरकारी जमीन पर मकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसका आज निरीक्षण किया गया है. इस संबंध में दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है. साथ ही राजस्व निरीक्षक को निर्देशित कर दिया गया है कि जांच करके अभिलेखों सहित आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.


Delhi: कांग्रेस के इस सांसद ने की अजीब मांग- बने ऐसा कानून जिसमें शादियों में बारातियों की संख्या हो 50 और पकवान हों सिर्फ 11