Udham Singh Nagar: नाबालिग बच्चियों से मदरसे में हुए रेपकांड की जांच करेगी SIT, मौलाना के मोबाइल की होगी फोरेंसिक जांच
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर जिले के एक मदरसे में मौलाना बच्चियों का शारीरिक शोषण किया करता था. एसआईटी ने मौलाना को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर उसके मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
Udham Singh Nagar: देवभूमि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की एक मस्जिद में संचालित हो रहे मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना द्वारा बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक शोषण किया करता था. एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में एसपी सिटी मनोज कत्याल पर्यवेक्षण अधिकारी एवं सीओ निहारिका तोमर आईपीएस के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने आरोपी मौलाना को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर घटना स्थल का भौतिक निरीक्षण कराया गया. वहीं मौलाना का मोबाइल बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम मलसी की मस्जिद में संचालित हो रहे मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना शब्बीर रजा पुत्र वसीर अहमद निवासी जहानाबाद, पीलीभीत द्वारा नाबालिग लड़कियों को अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक शोषण किया था. अब तक मजिस्ट्रेट के सामने वीडियो ग्राफी के दौरान 6 बच्चियों के बयान से रेप की पुष्टि हो गई है. लगातार बढ़ रही पीड़ित बच्चियों की संख्या को देखते हुए एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने एसपी सिटी मनोज कत्याल को पर्यवेक्षण अधिकारी एवं सीओ निहारिका तोमर को एसआईटी टीम का प्रभारी बनाया गया.
मौलाना के मोबाइल को पुलिस ने किया बरामद
एसआईटी टीम ने उप कारागार हल्द्वानी से पुलिस कस्टडी रिमांड में आरोपी मौलाना को लेकर ग्राम मलसी लेकर आया गया, और एसी वाले कमरे से मौलाना के मोबाइल फोन को बरामद किया गया. पुलिस ने मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. उन्होंने कहा कि एसआईटी मामले की बारीकी से जांच करेगी. ताकि दोषी मौलाना के खिलाफ अधिक से अधिक साक्ष्य एकत्र हो सकें और दोषी मौलाना को फांसी की सजा दिलाई जा सके.
अब तक छः बच्चियों से रेप की पुष्टि हुई
मजिस्ट्रेट के सामने वीडियो ग्राफी के दौरान छह बच्चियों से रेप की पुष्टि हो गई है. जबकि अन्य बच्चियों से जानकारी की कार्रवाई की जा रहीं हैं. वही लगातार बढ़ रही बच्चियों की संख्या ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिये है, एसआईटी अब मौलाना के इतिहास की सघनता से जांच करेगी.
मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की पैरवी करेंगे
मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना द्वारा नाबालिग बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक शोषण किया गया था. एसएसपी ने बताया कि हम जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध करेंगे कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की पैरवी करेंगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मौलाना को फांसी की सजा दिलाने का प्रयास करेंगे.
ब्राउजिंग हिस्ट्री से हुई पोर्न वीडियो देखने की पुष्टि
मौलाना शब्बीर रजा को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर एसआईटी की टीम मदरसे के उस एसी वाले कमरे में पहुंची. जहां मौलाना शब्बीर रजा बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर नाबालिग बच्चियों के साथ रेप करता था. मौलाना की निशानदेही पर एसआईटी ने कमरे से मोबाइल फोन बरामद किया है, मोबाइल फोन की ब्राउजिंग हिस्ट्री में बहुत अधिक संख्या में पोर्न वीडियो देखने की पुष्टि हुई है. नाबालिग बच्चियों ने अपने बयानों में इसका जिक्र किया था. फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
क्या बोले एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी
एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पहले दिन से पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थीं. अब तक जांच में छः बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हो गई है जबकि अन्य बच्चियों से जानकारी जुटाने की कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एसआईटी का गठन करते हुए पर्यवेक्षण अधिकारी एसपी सिटी मनोज कत्याल और एसआईटी प्रभारी सीओ निहारिका तोमर आईपीएस को बनाया गया है, इस टीम में 18 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं. ताकि मामले की बारीकी से जांच कर अधिक से अधिक साक्ष्यों को एकत्र किया जा सके.
(ऊधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Aligarh News: तीमारदार और डॉक्टरों में झड़प, जेएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी हुई ठप, जानें पूरा मामला