Udham Singh Nagar: केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया अस्पताल का दौरा, कोविड तैयारियों को लेकर दिए खास निर्देश
अजय भट्ट ने उधम सिंह नगर में कोरोना से जुड़े टेस्टिंग किट और दवाइयों को लेकर निरीक्षण किया. उन्होंने इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
![Udham Singh Nagar: केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया अस्पताल का दौरा, कोविड तैयारियों को लेकर दिए खास निर्देश udham singh nagar minister ajay bhatt visited hospital to take stock of the situation aan Udham Singh Nagar: केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया अस्पताल का दौरा, कोविड तैयारियों को लेकर दिए खास निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/527732cc808b450c3a8b9719b083b6381672487059886490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: कोरोना (Corona) की संभावित चौथी लहर को देखते हुए केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने रुद्रपुर स्थित पंडित रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के कोविड और आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया. मंत्री अजय भट्ट ने मेडिकल कॉलेज के सभागार में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों साथ बैठक की.
मंत्री अजय भट्ट ने सभी लोगों से कोरोना के प्रति सतर्क और सजग रहने की अपील की. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में आईसीयू, ऑक्सीजन बेड और जनरल बेड की व्यवस्था की जाए. अधिकारियों से कहा गया कि वे जनपद में ऑक्सीजन सप्लायर और प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनियों के मोबाइल नंबर की व्यवस्था करें ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल संपर्क किया जा सके.
बैठक में अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
मंत्री ने जनपद में ऑक्सीजन, पल्स, ऑक्सी मीटर्स, थर्मल स्केनर, मेडिसिन-लोजिस्टिक, वैक्सीनेशन, बूस्टर डोज और कोरोना सेम्पलिंग के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू ना होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वर्ष 2024 से पढ़ाई शुरू कराने के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी की जाए. इसके लिए मेडिकल कॉलेज को हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने सीएमओ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में जल्द ही अल्ट्रासाउंड शुरू कराने को भी कहा.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)