ऊधमसिंहनगरः उत्तराखंड के खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने बुधवार को जिले के खाद्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक की है. यह बैठक जिला मुख्यालय रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट सभागर में की गई. खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने यह बैठक आगामी गेंहू खरीद को लेकर की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं किसान का बेटा हूं और किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा.'


खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने ली बैठक


आपको बता दें कि प्रदेश में एक अप्रैल से गेंहू खरीद शुरू होने वाली है. जिसे लेकर बुधवार को खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने गेहू खरीद के दौरान तोल में गड़बड़ी करने पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.


गेंहू खरीद के लिए बढ़ाई गई सेंटर की संख्या 


उन्होंने कहा कि वह खुद किसान के बेटे हैं और वह किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देंगे. उन्होंने धान के भुगतान को लेकर कहा कि सभी का अप्रैल माह तक धान का भुगतान कर दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में गेंहू की खरीद के लिए पिछले साल से 19 सेंटर अधिक बनाए गए हैं.


ऊधमसिंहनगर में बनाए गए 158 सेंटर


उन्होंने बताया कि ऊधमसिंहनगर में 158 सेंटर बनाये गए हैं. उनका कहना है कि गेंहू की तुलाई को लेकर अगर गड़बड़ हुई तो गेंहू खरीद एजेंसी नेफेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने गेंहू खरीद कर गोदामों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
आगरा के पैरा ब्रिगेड हॉस्पिटल का दौरा करेंगे दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री, कोरियाई युद्ध में घायल सैनिकों का हुआ था उपचार


कोरोना वायरस की वजह से हुई सख्ती ने बढ़ाई व्यापारियों की चिंता, कहा- इस बार भी बेरंग रहेगी हमारी होली