Udham Singh Nagar News: नेपाल सीमा (Nepal Border) से लगे उत्तराखंड (Uttarakhand) के जनपद ऊधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) के एक गांव में जलभराव (Waterlogging) और बाढ़ की विभीषिका से बचने के लिए नाले खोदे गए हैं. खटीमा तहसील के अंतर्गत मौजूद सिसैया गांव में सिंचाई विभाग (Irrigation Department) द्वारा खोदे जा रहे नाले को दंबगों ने रोक दिया जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. अब स्थानीय लोगों ने खटीमा के एमडीएम रविंद्र बिष्ट से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है और नाले का निर्माण सुचारू रूप से कराने की मांग की है.
खटीमा एसडीएम को ज्ञापन देने वाले ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि सिसैया में 12 फुट चौड़ा, तीन किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा है. नाला निर्माण होने से जहां जलजमाव से राहत मिलेगी वहीं आसपास के कई गांवों के सैकड़ों किसानों को इसका लाभ मिलने की संभावना है. इससे किसानों की फसलें बर्बाद होने से बचेगी. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ के चलते नाला बनाने का काम रोक दिया है. ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से अपील की है कि नाले को बनाने में आ रही अड़चनों को दूर किया जाए और निर्बाध काम कराया जाए ताकि इसका लाभ आमलोगों को मिल पाए.
एसडीएम का आश्वासन, पुलिस बल की निगरानी में कराएंगे निर्माण
इस मामले में एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि सिसैया में सिंचाई विभाग द्वारा तीन किलोमीटर लंबे सरकारी नाले का निर्माण कराया जा रहा था. जिसका गांव के ही कुछ लोग विरोध कर रहे थे. उन्होंने इस नाले के काम को रुकवा दिया जो बिल्कुल गलत है. एसडीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर पुलिस बल की मौजूदगी में नाला बनवाया जाएगा ताकि ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके.
ये भी पढ़ें -