Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को सितारगंज में झोलाछाप डॉक्टरों और बिना लाइसेंस चल रहे अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया. इसी के साथ सितारगंज के वार्ड नंबर 6 में झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर एक्सपायरी और प्रतिबंधित दवाइयां मिलने के बाद दुकान को सीज कर दिया गया.


उधम सिंह नगर जनपद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सितारगंज में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने सितारगंज क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने सितारगंज नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में एक झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर छापा मारा. 


छापे के बाद दुकान की गई सीज
छापे के दौरान टीम को प्रतिबंधित दवाइयां और एक्सपायरी डेट की दवाइयां भी मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर की दुकान को सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. 


वहीं स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम की प्रभारी डॉक्टर अभिलाषा पांडे ने बताया कि उनके द्वारा सितारगंज में झोलाछाप डॉक्टरों और बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों के खिलाफ चलाए गए अभियान में वार्ड नंबर 6 में एक झोलाछाप डॉक्टर की दुकान में चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित और एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली है. इस पर कार्रवाई करते हुए झोलाछाप डॉक्टर की दुकान को तत्काल सीज किया जा रहा है और आगे भी नियम अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


Watch: ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी में जाने के दिए संकेत, कहा- 'कुछ भी संभव, कसम नहीं खायी'