Sitarganj News: सितारगंज (Sitarganj) के शक्ति फार्म (Shakti Farm) में सूखी नदी (Sukhi river) में आई बाढ़ के कारण विस्थापित हुए परिवारों को प्रशासन ने शक्ति फार्म के प्राइमरी स्कूलों (Primary Schools) में ठहराया. प्रशासन ने सभी बाढ़ पीड़ितों के रहने और खाने का प्रबंध अस्थाई बाढ़ पीड़ित केंद्र में किया. लगातार दो दिन हुई बरसात के चलते सितारगंज के शक्ति फार्म में सूखी नदी का जलस्तर ढाई मीटर बढ़ने से सूखी नदी के किनारे बसे आबादी क्षेत्रों में जलभराव हो गया जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.


क्या है पूरा मामला?
स्थानीय प्रशासन द्वारा पुलिस की मदद से अरविंद नगर 7 और 8 से लगभग 80 औरतों और बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर नाथद्वारा प्राइमरी स्कूलों में ठहराया गया है. सितारगंज तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी (Jagmohan Tripathi) द्वारा शक्ति फार्म के प्राइमरी स्कूल (Primary School) में रात को प्रवास कर बाढ़ पीड़ितों के साथ भोजन किया गया और उनके रहने खाने का प्रबंध कराया गया. साथ ही नदी किनारे रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थान पर चले जाने के प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें:- Budaun Crime News: बदायूं किशोरी हत्याकांड में आरोपी जितेंद्र यादव गिरफ्तार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा


बाढ़ पीड़ितों के लिए कराए गए ये प्रबंध
वहीं सितारगंज तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी (Jagmohan Tripathi) ने मीडिया को बताया कि बाढ़ (Flood) विस्थापित सभी बच्चों और महिलाओं को प्राइमरी स्कूलों में अस्थाई कैंप बनाकर ठहराया गया है.सभी के खाने का प्रबंध करा दिया गया है.बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. इसके लिए तहसील स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.साथ ही बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की सुविधा भी की गई है.


यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव में यूपी से भी मैदान में उतरेंगे नीतीश कुमार! बीजेपी के पूर्व मंत्री बोले- गलती से भी आ गए तो जनता...