Udham Singh Nagar News: उधमसिंह नगर में बारिश के बाद रपटा पुल बहा, 50 लोगों को किया गया रेस्कयू
Udham Singh Nagar Rain: उधमसिंह नगर में बारिश के बाद नदी पर बना अस्थाई रपटा पुल तेज बहाव में बह गया. हालांकि प्रशासन ने लगभग 50 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है.
Udham Singh Nagar News: उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) के किच्छा तहसील क्षेत्र की बंडिया स्थित नमक फैक्ट्री के पास नदी पर बना अस्थाई रपटा पुल तेज बहाव में बह गया हालांकि प्रशासन ने लगभग 50 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है लेकिन नदी के उस पार अभी भी कई परिवार मौजूद है. देर रात एडीएम ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और पीडब्ल्यूडी अधिकारी को अस्थाई रूप से आवाजाही करने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
प्रशासन ने 50 लोगों को किया रेस्कयू
पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. आलम यह है कि मैदानी इलाकों में बहने वाली नदी-नाले उफान में चल रहे है. किच्छा स्थित गोला नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. जिस कारण बंडिया स्थित नमक फैक्ट्री के पास नदी पर बना अस्थाई रपटा पुल बह गया. पुल के किनारे रह रहे परिवारों को पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है. जबकि रपटा पुल के दूसरे साइड अभी भी 200 से अधिक लोग फंसे हुए है. जिनका शहर से संपर्क कट गया है.
यह भी पढ़ें:- Mulayam Singh Yadav Death: सपा नेता और भाई रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह के साथ कुछ यादगार पलों की शेयर की तस्वीरें, यहां देखें
ये लोग मौके पर रहे मौजूद
एडीएम जय भारत भी मौके पर पहुंचे और एसडीएम से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि लगभग 40 से 50 लोगों को सुरक्षित स्थान पर रेस्क्यू कर भेज दिया है. जबकि नदी के उस पार अभी भी कई परिवार है. खतरे की बात नहीं है. पीडब्ल्यूडी एक्शन को निर्देश देते हुए आवाजाही के लिए तत्काल अस्थायी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है. इस दौरान जिला आपदा अधिकारी उमाशंकर नेगी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:- Mulayam Singh Yadav: जब नेता जी ने नरेंद्र मोदी को दे दिया था दोबारा पीएम बनने का आशीर्वाद, जानिए तब प्रधानमंत्री ने कैसे जताया था आभार