Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर में कलयुगी बेटे ने अपने पिता की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पुत्र ने खुद ही थाने पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.


जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय रुद्रपुर के वार्ड नं सात आजाद कॉलोनी के रहने वाले तोताराम राठौर उम्र 50 वर्ष अपने दो बेटे और बहू के साथ रहता था. तोताराम का उसके बड़े पुत्र एवं भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष दीपक राठौर से अक्सर विवाद होता था. शनिवार की सुबह तोताराम और दीपक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दीपक ने अपने पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी. आरोपी बेटे ने हत्या करने के बाद खुद ही थाने जाकर सरेंडर कर दिया.


पुलिस ने शुरू की मामले की जांच 
पिता की हत्या के बाद खून से सने हुए कपड़े पहनकर दीपक ट्रांजिट कैंप थाना में पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया, पुलिस ने आरोपी की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक तोताराम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर कर घटना स्थल की जांच कर कुछ सैंपल एकत्र कर लें गई.


एसपी सिटी मनोज कत्याल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र अन्तर्गत रहने वाले तोताराम राठौर उम्र 50 का मकान को लेकर विवाद उनके बड़े दीपक राठौर के साथ था. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था, आरोपी ने थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है.  वहीं इस घटना के बाद से इलाके सनसनी फैल गई  है.


ये भी पढ़ें: कानपुर: गिरोह का भंडाफोड़, डिजिटल कैरेंसी में इन्वेस्टर्स को फंसाकर 500 से ज्यादा को बनाया शिकार