Uttarakhand News: उधम सिंह नगर में पोस्टमार्टम के लिए मांगी रिश्वत! वीडियो वायरल होने पर क्या बोले अधिकारी?
Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से हैरान करने वाली वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं. शवों के पोस्टमार्टम के लिए पैसों की मांग की गई. जिसका वीडियो वायरल है.
![Uttarakhand News: उधम सिंह नगर में पोस्टमार्टम के लिए मांगी रिश्वत! वीडियो वायरल होने पर क्या बोले अधिकारी? Udham Singh Nagar News Bribe demanded for post mortem video Viral in social media ann Uttarakhand News: उधम सिंह नगर में पोस्टमार्टम के लिए मांगी रिश्वत! वीडियो वायरल होने पर क्या बोले अधिकारी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/80de3ae8a91448546e15d15f3bce35631711074459614898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udham Singh Nagar News: अक्सर वसूली को लेकर सुर्खियों में रहने वाला उधम सिंह नगर से अब पोस्टमार्टम हाउस में बेबस लाचार मुर्दों के परिजनों से अवैध वसूली का मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरे मामले में जांच की बाद कहते हुए अपना बचाव करते नजर आ रहे हैं, लेकिन पोस्टमार्टम हाउस पर वसूली होने की बात तो आम बात है. अब वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच की बात तो कही है लेकिन इससे पहले सारी जानकारी होने के बाद भी अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिससे अवैध वसूली रोकी जा सके और आम जनता को वसूली से राहत मिल सके.
उधमसिंहनगर जनपद से लगातार अवैध वसूली के मामले सामने आते है, लेकिन अब वसूली का मामला पोस्टमार्डम हॉउस से सामने आया है. जहां किसी दुर्घटना में मारे गये व्यक्ति के परिजनों से पोस्टमार्टम हाऊस में यहां की देखभाल करने वाले व्यक्ति द्वारा अवैध वसूली किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. जिसमें पोस्टमार्टम हाऊस में देखभाल करने वाले व्यक्ति मृतक के परिजनों से रूपये लेता दिखाई दे रहा है. पोस्टमार्टम हाऊस में देखभाल करने वाले व्यक्ति पिछले काफी समय से मृतक के साथ आये तमाम परिजनों से सामान के नाम पर अवैध वसूली कर चुका है.
वायरल वीडियो में की पैसे की मांग
अवैध वसूली की पूरी वारदात पुलिसकर्मियों के सामने ही अंजाम दी जाती है लेकिन पुलिसकर्मी इस चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के सामने मूक दर्शक बने खड़े रहते हैं. जिसके बाद मृतक के परिजनों को बेबस होकर अपनी जेब ढीली करते हुए शव का पोस्टमार्टम करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं. कई बार तो शव का पोस्टमार्टम करने पहुंचे परिजन इतने गरीब होते हैं कि उनके पास इसे देने के लिए पैसे भी नहीं होते उसके बाद रिश्तेदार आपस में चंदा मांग कर इनको पैसे देते है और शव का पोस्टमार्टम कराया जाता है.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देख सकतें हैं कि वह व्यक्ति मृतक के कफन, डिब्बे, पन्नी व पोस्टमार्टम में काम आने वाले अन्य सामान के साथ ही अपने लिए शराब की बोतल के पैसे मांगता है. वह कहता है कि उसे सरकार से कुछ नहीं मिलता है. सारा सामान उसे ही लाना पड़ता है. उसका शिकार अक्सर गरीब या दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले लोग ही बनते है. उसके द्वारा अवैध वसूली करते वीडियो वायरल होने के बाद भी ऐसी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है. सीएमओ उधम सिंह नगर मनोज कुमार शर्मा ने बताया की उनके ये मामला संज्ञान में आया है और इस मामले में उन्होंने सीएमएस से बात कर जानकारी ली है जोकि ये व्यक्ति जो वीडियो में दिखाई दे रहा है वह पीआरडी से है और पोस्टमार्टम हाउस में किसी भी तरह के पैसे लेना अपराध है सरकार की तरफ से सभी सुविधा दी जाती है.
ये भी पढ़ें: UP News: यूपी पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत, एसओ-चौकी इंचार्ज समेत 15 अज्ञात पर केस दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)