Udham Singh Nagar News: श्रावण मास के दूसरे सोमवार को उधम सिंह नगर जिले में शिव भक्त सुबह से मंदिर पहुंचने लगे. शिव भक्तों ने मंदिर पहुंचकर गर्भ गृह में स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक के साथ साथ बेलपत्र, धतूरा, भांग, शहद, देशी घी, दही समेत पंचामृत से अभिषेक किया. इस अवसर पर शिवभक्तों ने हर हर महादेव, जय भोले भंडारी के जयघोष लगाएं. सावन महीना भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना माना जाता है. मान्यता है कि सावन में शिवजी की आराधना करने से सारी मनोकामनाएं भगवान भोलेनाथ पूरी करते हैं.


उधम सिंह नगर जिले के श्री सनातन धर्म मंदिर, मारवाड़ी मंदिर, शिव मंदिर, महादेव मंदिर, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, पांच मंदिर, दूधिया मंदिर समेत सभी मंदिरों में सुबह पांच बजे से शिव भक्तों के मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, शिव भक्तों ने मंदिर पहुंचकर देवाधिदेव महादेव के शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, भांग, शहद, देशी घी, दही, पंचामृत अभिषेक, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और रुद्राभिषेक कर भगवान शिव का ध्यान किया. आज सुबह मंदिर पहुंचने वालों में कुंवारी कन्याएं, महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे.


श्रद्धालुओं ने की मनोरथ की कामना
पंडित नगद शर्मा ने बताया कि सावन के महीने के सनातन धर्म में विशेष महत्व है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने से अधिक फल की प्राप्ति होती है और भगवान शिव अपने विशेष कृपा बनाएं रखतें हैं. उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे से ही भक्तो का मंदिर आने का सिलसिला शुरू हो गया था. शिवभक्त शिव कुमार मित्तल ने बताया कि सावन का महीना भगवान शिव के लिए अतिप्रिय होता है, इसलिए प्रतिदिन शिवभक्त मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने भी सुबह मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया है, हमारी भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि देश में खुश शांति बनीं रहें.


(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Happy Sawan Somvar: सावन के दूसरे सोमवार पर प्रयागराज के शिव मंदिरों मे आस्था का सैलाब, ड्रोन कैमरों से निगरानी