Udham Singh Nagar News: उधमसिंहनगर (Udham Singh Nagar) जिला मुख्यालय रुद्रपुर (Rudrapur) में फर्जी आरटीओ और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बनकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसमें अजय सिंह गूलरभोज निवासी पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने फ्लाईओवर के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले एक फाइनेंस कंपनी में काम किया करते थे लेकिन काम छोड़ने के बाद अब लोगों की बाइकों को रोककर उनसे किश्त के नाम पर वसूली किया करते हैं और किश्तों को जमा नहीं किया करते थे और ना ही यह फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी हैं.


क्या है पूरा मामला?
कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में रुद्रपुर निवासी युवक ने बताया कि इन दोनों युवकों के द्वारा उसको काशीपुर फ्लाईओवर पर रोका गया और उससे बाइक छीनने की कोशिश की गई दोनों आरोपियों ने बताया कि वह आरटीओ हैं और उसके पास जो बाइक है, उसकी किश्तें पूरी जमा नहीं है जब युवक ने बाइक की सभी किश्तें पूरी होने और लोन के फ़ाइनल होने की बात कही तो आरोपियों ने कहा कि उसकी आरसी फर्जी है और अब उसकी बाइक को जब्त किया जा रहा है जिसके बाद पीड़ित युवक ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को शिकायत की जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को काशीपुर रोड फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया. 


पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 
पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम हिमांशु निवासी दानपुर और बलविंदर निवासी केलाखेड़ा बताया. पुलिस ने पीड़ित अजय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीओ सिटी आशीष भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को भी एक चालक को रोका गया और उसे कहा गया कि तुम्हारी किश्त जमा नहीं हुई हैं. जिसके बाद सीपीयू इंस्पेक्टर हैं ने कार्रवाई करके उसे पकड़ लिया. ऐसा बताया जा रहा है कि वो पहले बजाज फाइनेंस कम्पनी में काम करता था तो उससे भी पूछताछ की जा रही है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP News: सीएम योगी का धार्मिक आयोजनों को लेकर सख्त निर्देश, आयोजक समितियों से भी की एक अपील


Mulayam Singh Yadav Health: अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य सुधार, बीपी और ऑक्सीजन लेवल मेंटेन