(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udham Singh Nagar News: गुलदार ने 10 साल की बच्ची को बनाया अपना शिकार, जंगल में मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप
Khatima News: उधम सिंह नगर गुलदार ने एक 10 वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बना लिया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया है.
Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) में गुलदार का आतंक दिन प्रति बढ़ता ही जा रहा है.अभी तक गुलदार पालतू जानवरों को अपना निवाला बना रहा था लेकिन अब ताजे मामले ने सभी को चौंका दिया है जहां गुलदार ने एक 10 वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बना लिया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि उधम सिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में गुरुवार देर शाम को वासुदेव जोशी की 10 साल की बेटी आनंदी जोशी अचानक लापता हो गई.परिजन बेटी की इधर उधर खोजबीन करते रहे परन्तु आनंदी का कहीं पता नही चला. आनंदी के लापता होने की खबर पूरे गांव मे आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणों ने गन्ने के खेतों में खोजबीन शुरू कर दी. तभी गन्ने के एक खेत से गुलदार के गुर्राने की आवाज़ आने लगी.आवाज़ सुनकर ग्रामीणों ने खेत को चारों ओर से घेर लिया और खेत मे घुस गए. वहां बालिका का शव क्षत विक्षप्त अवस्था मे पड़ा मिला जबकि ग्रामीणों की आहट सुन कर गुलदार जंगल की ओर भाग गया.
बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवज़ा दिया जाए और हमलावर गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारा जाए. सीओ खटीमा वीर सिंह ने बताया कि चेतुआखेड़ा देवीपुर डेमपार गांव में एक बालिका को गुलदार उठा ले गया था, जिसके शव पर पंजे के निशान है .जिससे प्रतीत होता है कि गुलदार के हमले में आनन्दी की मौत हुई है.बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें:-