Udham Singh Nagar News: अग्निवीर योजना में भर्ती के नाम पर 200 युवाओं से लाखों की ठगी, पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा
Agniveer Scheme: दिनेशपुर पुलिस ने एक सैनिक सहित दो ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनो आरोपियों के पास से सेना का परिचय पत्र, 43 हजार रुपए की नगदी और एक कार और एक तमंचा भी बरामद किया है.
Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) के दिनेशपुर में अग्निवीर योजना में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. लॉकडाउन के दौरान जब आय के सारे साधन बंद हो गए तो दोनों आरोपियों ने फौज में अग्निवीर बनाने के नाम पर करीब 200 युवाओं से लाखो रुपए की ठगी कर ली. दिनेशपुर पुलिस ने एक सैनिक सहित दो ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनो आरोपियों के पास से सेना का परिचय पत्र, 43 हजार रुपए की नगदी और एक कार और एक तमंचा भी बरामद किया है.
क्या है पूरा मामला?
दिनेशपुर पुलिस ने तपस मंडल की शिकायत पर विक्की मंडल और पंकज सिंह को गिरफ्तार किया गया् है. यह दोनों आरोपी बेरोजगार युवाओं को फौज में अग्निवीर बनाने का झांसा देकर युवकों को ठगते थे और प्रत्येक युवा से दो लाख रुपए तक वसूल कर लेते थे. इतना ही नहीं दोनों आरोपी योजनाबद्ध तरीके से युवाओं के शैक्षिक प्रमाणपत्र कब्जे में ले लेते थे और यदि कोई युवा अग्निवीर योजना के तहत फौज में भर्ती हो जाता था तो दोनो आरोपी उसका श्रेय खुद ले लेते थे और फिर शैक्षिक प्रमाण पत्र वापिस करने के नाम पर और पैसा ऐंठते थे.
आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक ठगी के इस कार्य में दोनों आरोपियों के अलावा रानीखेत कुमाऊं रेजीमेंट का एक सूबेदार भी शामिल है. जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विक्की मंडल मूल रूप से शक्ति फार्म के वार्ड नं एक का रहने वाला है और सेना में सैनिक है. इसके साथ ही उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य सूबेदार का नाम भी प्रकाश में आया है जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही जानकारी मिलने के बाद उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-