Udham Singh Nagar News: चौकीदार पर हमला कर राइस मिल में लूट को दिया था अंजाम, पुलिस ने 4 लोगों को भेजा जेल
Udham Singh Nagar Police: एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस डीवीआर बरामद करने के बाद लुटेरों तक पहुंची और घटना को अंजाम देने वाले चोरों को दबोच लिया. एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया.
Udham Singh Nagar News: उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में राइस मिल लूट के मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में इस्तेमाल किए गए तमंचे और लूटी गई नकदी भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने किच्छा कोतवाली क्षेत्र की खन्ना राइस मिल में हुई लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने में शामिल मिल के मुनीम समेत लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं. रविवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किच्छा कोतवाली में इसका खुलासा किया.
क्या है पूरा मामला?
एसएसपी ने बताया कि 28 दिसंबर की रात बदमाशों ने खन्ना राइस मिल में धावा बोल कर वहां सुरक्षा के लिए मौजूद चौकीदार सादा सिंह को मारकर मिल के कार्यालय की दराज में रखी 75 हजार की नकदी लूट ली थी. उन्होंने बताया कि मिल के मालिक संजीव खन्ना की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीमें लगाई गई. पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी. बदमाश मिल में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल कर ले गए थे.
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार लुटेरों तक पहुंचने के लिए कार्रवाई कर रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस डीवीआर बरामद करने के बाद लुटेरों तक पहुंची और घटना को अंजाम देने वाले चोरों को दबोच लिया. एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी को पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी.
एसएसपी ने बताया कि घटना में राइस मिल का मुनीम, हिस्ट्रीशीटर समेत पांच लोग शामिल थे. जिसमें से पुलिस ने वीरेंद्र उर्फ सोनू सपेरा, अंकुश गुप्ता उर्फ हनी, सुनील कुमार कोली, करन सक्सेना सभी आरोपी किच्छा के ही रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र उर्फ सोनू हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ हत्या समेत लूट के मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: 'रेप और जान से मारने की धमकी, अखिलेश होंगे जिम्मेदार', BJP नेत्री ने दर्ज कराई FIR