पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने की मांग, BJP सांसद सदन में उठाया मुद्दा
Udham Singh Nagar News: नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट ने सदन में पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मांग की उठाई है.
![पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने की मांग, BJP सांसद सदन में उठाया मुद्दा Udham Singh Nagar News MP Ajay Bhatt demands to make Pant Nagar Airport an international airport ann पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने की मांग, BJP सांसद सदन में उठाया मुद्दा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/aac7f89b5925c7b499f57f88024f64451723284555970898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने सदन में पंतनगर एयरपोर्ट (Pantnagar Airport) को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने, गोचर, पिथौरागढ़, चिनियालीनिसोड और नैनी सैनी से सुचारु रूप से हवाई सेवा चलाने की मांग की. संसद अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवा को सुचारू रूप से चलाना काफी अहम कदम साबित होगा.
सांसद अजय भट्ट ने मांग की है कि पंतनगर एयरपोर्ट अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने की क्षमता रखता है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि की व्यवस्था कर दी हैं, अब एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम तेज करने की जरूरत है. ऐसा होने से कुमाऊं के नैनीताल, नीम करौली धाम मंदिर, अल्मोड़ा, भीमताल, जागेश्वर, कैलाश मानसरोवर सहित दो दर्जन से अधिक पौराणिक एवं दार्शनिक स्थलों पर देश और विदेश के पर्यटकों की पहुंच बढ़ जाएगा. जिसका लाभ उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग पर सीधे तौर पर देखने को मिलेगा.
"देश-विदेश से आने यात्रियों को मिलेगा लाभ"
सांसद अजय भट्ट ने कहा कहा देवभूमि उत्तराखंड में पंच केदार के साथ-साथ विभिन्न पौराणिक स्थलों पर देश और विदेश से आने वाले यात्रियों को हवाई सेवा का लाभ देने के लिए गोचर, पिथौरागढ़, चिनियालीनिसोड के साथ ही नैनी सैनी एयर सेवा को शुरू रूप से चलाने की जरूरत है. हवाई यात्रा का सुचारू संचालन से उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिसकी लाभ स्थानीय लोगों को होगा. उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द उत्तराखंड में हवाई यात्रा का विस्तार करते हुए यहां के पर्यटन व्यवसाय के लिए बूस्टर डोज साबित होगा.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: कब्रिस्तान ही नहीं स्कूल की जमीन पर भी भू-माफियाओं का कब्जा, SDM ने कहा- जांच के बाद चलेगा बुलडोजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)