Udham Singh Nagar: पैरोल पर छूटने के बाद कर रहा था चोरी की गाड़ियों का व्यापार, अवैध हथियार के साथ पुलिस ने पकड़ा
Uttarakhand News: उधमसिंहनगर में पुलिस ने सत्यापन के दौरान आजीवन कारावास से पैरोल में बाहर आए एक युवक सहित एक अन्य युवक को 3 तमंचे, 7 जिन्दा कारतूस और दो चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है.
Udham Singh Nagar News: उधमसिंहनगर के पुलभट्टा थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने सत्यापन के दौरान आजीवन कारावास से पैरोल में बाहर आए एक युवक सहित एक अन्य युवक को 3 तमंचे, 7 जिन्दा कारतूस और दो चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी से अवैध तमंचे लाकर जिले में सप्लाई करते थे. आजीवन कारावास से पैरोल में आए युवक सहित अन्य युवक को पुलभट्टा पुलिस ने चोरी की दो स्कूटी, तीन तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.आरोपियों के खिलाफ थाना पुलभट्टा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जिले में पुलिस सत्यापन अभियान चलाए हुए है. इसी दौरान पुलभट्टा पुलिस टीम ने सिरौली कला क्षेत्र में जाकर सत्यापन अभियान के तहत यह पता लगाया कि यूपी के बदायूं में कुछ आरोपी सिरौली कला क्षेत्र में रह रहे हैं और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं जिसमें सतपाल कश्यप निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश से आकर रह रहा है जो गिरोह का सरगना है और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है.जिनका एक साथी प्रतीक कश्यप 16 अगस्त को चेकिंग के दौरान थाना किच्छा की चोरी मोटरसाइकिल और अवैध चाकू के साथ पकड़ा गया था, जो इस समय हल्द्वानी जेल में है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सुतिया तिराहे पर अभियुक्त सतपाल कश्यप और भगवान दास को इज्जत नगर बरेली क्षेत्र से चोरी की गई एक स्कूटी और तीन तमंचे, 7 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में यह जानकारी मिली की सतपाल कश्यप अपने रिश्तेदार जयप्रकाश से बदायूं से अवैध असलाह लेकर आता है और चोरी की गाड़ियों का व्यापार करता है जिनकी निशानदेही पर एक अन्य बरेली क्षेत्र से चोरी की गई स्कूटी बरामद की गई है. दोनों बरामद चोरी की स्कूटी की ऑनलाइन शिकायत बरेली में दर्ज है.
सतपाल कश्यप थाना दातागंज बदायूं थाने में दर्ज मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा से दोष सिद्ध बंदी है जो अपील पर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से पैरोल पर है और सिरौली कला पुलभट्टा क्षेत्र में रहकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. अभियुक्तों द्वारा बरेली से चोरी की स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था जिस कारण थाना पुलभट्टा ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें:-