Udham Singh Nagar News: उधमसिंह नगर में पुलिस ने शम्भू हत्याकांड का किया खुलासा, कांग्रेस नेता समेत चार लोग गिरफ्तार
Shambhu Murder Case: उधमसिंह नगर पुलिस ने शम्भू हत्याकांड खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने कांग्रेस नेता सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
![Udham Singh Nagar News: उधमसिंह नगर में पुलिस ने शम्भू हत्याकांड का किया खुलासा, कांग्रेस नेता समेत चार लोग गिरफ्तार Udham Singh Nagar News Police exposed Shambhu murder case four people including Congress leader arrested ANN Udham Singh Nagar News: उधमसिंह नगर में पुलिस ने शम्भू हत्याकांड का किया खुलासा, कांग्रेस नेता समेत चार लोग गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/09/a8f5ec156237efeb94e2a91c694b61c61665293713647448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udham Singh Nagar News: उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) के कोतवाली किच्छा क्षेत्र में हुए शम्भू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्याकांड में पुलिस ने कांग्रेस नेता सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर धारदार हथियार सहित बिजली तार बरामद कर लिए गए. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किच्छा कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि शम्भू पुत्र सुशील दफादार निवासी वार्ड नंबर छह किच्छा की हत्या कर शव गोला नदी किनारे फेंक दिया था.
क्या है पूरा मामला?
एसएसपी ने बताया कि गोला नदी किनारे कांग्रेस नेता और क्रय विक्रय सहकारी समिति के पूर्व चैयरमैन कृष्ण कुमार उर्फ बाबू का खेत हैं. जानवरों से नुकसान से बचने के लिए उसने अपने खेत के चारो तरफ फेनसिंग कर उसमें हाईटेंशन करंट छोड़ दिया था.बुधवार सुबह कृष्ण कुमार को उसके खेत मे काम करने वाले राकेश कोली निवासी रघुवीर नगर ने शम्भू के करंट की चपेट में आने की सूचना दी.
यह भी पढ़ें:- Firozabad News: फिरोजाबाद में दो साल बाद प्रेमी के घर से मिला लड़की का कंकाल, पूछताछ में आरोपी बोला- 'घर में दफना दिया था'
चार आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि सर्विलांस की मदद से राकेश कोली तक पुलिस पहुंची तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की.पूछताछ में शंभू हत्याकांड से पर्दा उठ गया.बताया कि कृष्ण कुमार ने राकेश कोली, सेमल विश्वास और विरेंद्र पाल निवासी पीलीभीत यूपी के साथ मिल कर धारदार हथियार से उसके पैरों में वार कर हत्या कर दी.बाद मे उसका शव उठाकर झाड़ियो में फेंका उसकी शिनाख्त मिटाने का प्रयास किया. पुलिस ने चारों आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तमाल किया धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: सपा के दलित कार्ड पर मायावती का संदेश, सत्ता को बताया मास्टर चाबी, अगले चुनाव पर दिया बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)