Udham Singh Nagar News: अवैध रूप से चल रहे मिट्टी खनन पर SDM ने मारा छापा, जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली भी सीज
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर में अवैध रूप से चल रहे मिट्टी खनन की सूचना पर छापा मारकर एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर सीज किया.
Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर में खटीमा के भूड़ महोलिया क्षेत्र में दो जगह अवैध रूप से चल रहे मिट्टी खनन की सूचना पर खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने छापा मारकर एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर सीज किया. वहीं मौके से कई खनन कारोबारी अपना ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने में सफल रहे.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि खटीमा तहसील क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में दिन रात लगातार अवैध खनन का कारोबार चल रहा है. जबकि खटीमा प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन फिर भी खनन माफिया बेखौफ और निडर होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में एसडीएम रविंद्र बिष्ट द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज कर दिया गया.
जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज किया
वहीं खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि खटीमा के भूड़ महोलिया में दो जगह अवैध खनन करके मिट्टी उठाने की सूचना मिलने पर हमने वहां पर छापा मारा जहां मौके से हमने एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़कर सीज कर तहसील परिसर में खड़ा कर दिया है.
इसी के साथ कई खनन कारोबारी ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने में सफल रहे. फिर भी हम उसकी नपाई करके जितना भी उनके द्वारा अवैध खनन का जुर्माना वसूल करेंगे. बढ़ते अवैध खनन को लेकर लगातार पुलिस की कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन को लेकर ये बड़ा कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें:-
Bulldozer एक्शन पर Mayawati ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- निर्दोषों के घर ढहाए जा रहे