Udham Singh Nagar News: पुलिस चेकिंग के दौरान कार से मिली लाखों रुपए की नगदी, साढ़े 11 किलो चांदी भी बरामद
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान नगदी और चांदी बरामद की है. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी है.
Udham Singh Nagar News: उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) के पुलभट्टा थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 63 लाख 70 हजार की नगदी और साढ़े 11 किलो पुरानी चांदी बरामद की है. थाना पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान खटीमा से आती हुई कार को रोका तो उस कार में पुलिस के द्वारा डिग्गी खोलकर चेकिंग की गई. इस दौरान पुलिस ने देखा कि डिग्गी में तिजोरी बनी हुई है, तिजोरी का दरवाजा गाड़ी के पीछे वाली सीट में है.
क्या है पूरा मामला?
इसके बाद पुलभट्टा थाना पुलिस के द्वारा गाड़ी की तलाशी लेते हुए तिजोरी को खोला तो तिजोरी में पुलिस ने 63 लाख 70 हजार रुपए की नकदी और साढ़े 11 किलों पुरानी चांदी बरामद की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस तरह से गाड़ी में तिजोरी बनाई गई है. ऐसे में गाड़ी से नगदी को इधर से उधर भेजने का काम किया जाता होगा. गाड़ी के ड्राइवर विनोद राणा से गाड़ी के कागज मांगे तो वह गाड़ी के कागज भी नहीं दिखा पाया.
पुलिस ने इतना सामान किया बरामद
गाड़ी में खटीमा निवासी अनुपम वर्मा और अमित वर्मा बैठे हुए थे, पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद पूरे मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी है.. इनकम टैक्स की टीम पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी जुट गई है. वहीं उधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 63 लाख से अधिक रुपए की नकदी और साढ़े 11 किलो चांदी बरामद की है. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी है, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपने स्तर से कार्रवाई करेगा.
यह भी पढ़ें:-
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी को लेकर हिंदू पक्ष की याचिका पर कोर्ट का फैसला, कहा- मामला सुनने योग्य