Udham Singh Nagar News: उधमसिंहनगर (Udham Singh Nagar) के दिनेशपुर थाना पुलिस ने चोरी की 18 बाइकों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक आरोपी पर 15 हजार का इनाम भी है. आरोपी चोरी की बाइकों को आसपास के क्षेत्र सहित बॉर्डर क्षेत्र यूपी में बाइकों को कम दामों में बेचा करते थे. इनमें से एक आरोपी दिनेशपुर थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था. 


एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दिनेशपुर थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटना सामने आ रही थी. जिसके बाद थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया था. टीम ने विजय नगर के पास चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. तभी एक मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस को देख युवक घबरा गए और शक होने पर वाहन के कागजात मांगे गए तो वह घबरा गए.


18 बाइकों के साथ किया गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बाइक चोरी की होना कबूल किया. आरोपियों ने अपना नाम विजय विश्वास, मलकीत सिंह निवासी दिनेशपुर, जय सिंह निवासी ट्रांजिट कैम्प बताया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया की मोहनपुर नंबर 1 नदी के पास झाड़ियों में उनके द्वारा 17 चोरी की बाइकों को छिपाया गया है. इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 17 बाइकों को बरामद किया गया.


आरोपी आसपास के क्षेत्र के अलावा बॉडर क्षेत्र यूपी में भी बाइकों को कम दामों में बेचा करते थे. गिरफ्तार आरोपी मलकीत सिंह दिनेशपुर थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था. आरोपी के खिलाफ 15 हजार का ईनाम भी था. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें:-


'BJP में सुभासपा का विलय करने जा रहे हैं ओम प्रकाश राजभर, कैबिनेट में होंगे शामिल', सपा नेता का बड़ा दावा