Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले गर्मी के मौसम में पावर कट से परेशान लोगों लगभग 12:30 बजे पावर हाउस पहुंच गए. जहां विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी बैठें हुए थें और उनके कुर्सी के पास रखी बियर की बोतल देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. लोगों ने अपने मोबाइल का कैमरा खोलकर वीडियो बनाने लगे, और बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अपने कार्यालय पर धरना देकर लोगों पर छवि खराब करने का आरोप लगाया.
उधम सिंह नगर जिले के भदाईपुरा पावर हाउस के क्षेत्र अंतर्गत स्थित कौशल्या इन्केलेव टू में बार बार रहें पावर कट से परेशान लोगों 28 मई को रात्रि लगभग 12:30 बजे भदाईपुरा पावर हाउस पहुंच गए, जहां कुछ कर्मचारी बैठें हुए थें और इनके पास एक बियर की खाली बोतल रखीं हुईं थीं. बियर की दो खाली बोतल को देखकर लोगों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने अपने मोबाइल फोन का कैमरा खोलकर बियर की बोतल को दिखाते हुए पूरा वीडियो बना दिया. जिसमें लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी बार-बार हो रही विद्युत कटौती से परेशान है, जबकि यहां पर कर्मचारी दारू पार्टी करने में मस्त है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर पावर हाउस का वीडियो वायरल होने के बाद विद्युत विभाग की कर्मचारी धरने पर बैठ गए. और उन्होंने कहा कि कौशल्या एन्क्लेव टू के लोगों ने हमारी छवि को खराब करने का प्रयास किया. जबकि हम उस रात लगभग 12: 30 बजे के आसपास ही सर्किल ऑफिस केवल बॉक्स ठीक करने आए थे. हममें से कोई शराब पिया हुआ नहीं था.
हमें पत्रकारों के माध्यम से जानकारी मिली हैं, कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहीं हैं. लेकिन अभी तक मैंने ऐसी कोई वीडियो देखीं नहीं है, और ना ही मुझे कोई शिकायत मिली है. अगर ऐसी कोई शिकायत मेरे पास नहीं आई है, हमने तो कहा अगर ऐसी कोई शिकायत हो तो मुझे या हमारे उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत कर सकते हैं. वीडियो की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के साधना पर हो रही विपक्षियों की बयानबाजी पर सीएम योगी का पलटवार, जानें क्या कहा