Uttarakhand News: ऊधम सिंह नगर पुलिस (Udham Singh Nagar Police) ने विदेश भागने की कोशिश कर रहे दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से गिरफ्तार किया है. दहेज उत्पीड़न का आरोपी कुवैत भाग रहा था. इस दौरान आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला हेल्पलाइन (Women Helpline) में भी लंबे समय से हाजिर नहीं हो रहा था.
कैसे मिली थी सूचना
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए मामले की जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि रुद्रपुर की एक महिला ने सहारनपुर निवासी अपने पति के खिलाफ 24 फरवरी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद दोनों पक्षों को महिला हेल्पलाइन में बुलाया गया था. दो बार बुलाने के बावजूद आरोपी हाजिर नहीं हुआ था. इसी बीच महिला ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका पति पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए विदेश भागने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस इस मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए थी.
कैसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था. इमिग्रेशन दिल्ली ने एयरपोर्ट पर रोककर पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने उसे हिरसत में ले लिया. अभियुक्त कुवैत में ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्य करता है और वो पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए कुवैत भाग रहा था. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर थाना ट्रांजिट कैंप में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-
योगी सरकार 2.0 के 100 दिन का रोडमैप तैयार, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को दिया ये निर्देश