Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) की दिनेशपुर पुलिस ने बैंक में फर्जी दस्तावेज बनाकर मृतक महिला और विदेश में रह रहे युवक के नाम पर लाखों का लोन लेने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक महिला आरोपी अभी फरार चल रही है. दरअसल, रुद्रपुर स्थित पुलिस ऑफिस में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ये गिरोह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से लाखों रुपए का लोन ले चुका हैं.


पुलिस के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा खानपुर की प्रबंधक मीना पाल ने दिनेशपुर थाने में एक तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि दिसंबर 2021 में राजपाल सिंह उर्फ राजू थाना केलाखेड़ा, गुरदेव कौर,अनूप सिंह निवासी रुद्रपुर के साथ ग्राम गोविंदपुर गुलरभोज में कृषि भूमि पर ऋण लेने के लिए आवेदन किया था.


सत्यापन के दौरान अनूप सिंह उर्फ राजपाल सिंह का नाम सामने आया. स्थानीय लोगों से पता चला कि अनूप सिंह लंबे समय से कनाडा में रहता है और उनकी मां गुरदेव कौर की साल 2019 में ही मौत हो चुकी है. इसी के साथ दिनेशपुर पुलिस ने गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला उधम सिंह नगर का है, जहां बैंक ने सत्यापन के बाद अनूप और गुरदेव कौर के नाम पर 16-16 लाख रुपए के दो लोन पास कर दिए. साल के आखिर में खाते को अपडेट करने के लिए संपर्क करने पर स्थानीय लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि अनूप सिंह लंबे समय से कनाडा में रहता है और उनकी मां गुरदेव कौर की साल 2019 में मौत हो चूकी है.. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की तो पुलिस टीम को अहम सुराग हाथ लगे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धौलपुर पावर हाउस के पास से राजपाल उर्फ़ राजू, प्रेम सिंह और हरजिंदर को गिरफ्तार किया गया.


यह भी पढ़ें:-


Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए IRCTC पर कैसे ऑनलाइन बुक करें हेलीकॉप्टर? यहां जानें