Uttarakhand: यूपी के बरेली से 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, उधम सिंह नगर पुलिस को चकमा देकर हो गया था फरार
Udham Singh Nagar News: पुलिस की टीम को बरेली पुलिस लाइन रोड पर आरोपी के मौजूद होने की सूचना मिली. घात में लगी टीम ने मौके पर पहुंचकर संजय उर्फ रघु उर्फ संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उत्तर प्रदेश के बरेली से फरार लुटेरा गिरफ्तार कर लिया गया. 6 जुलाई को रुद्रपुर जिला अस्पताल से लूट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. कस्टडी से फरार होने की खबर पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश में दबिश देने लगी. लूट का आरोपी पुलिस को लगातार चकमा देता रहा. आखिरकार कुमाऊं आईजी को 50 हजार का इनाम घोषित करना पड़ा.
पकड़ा गया 50 हजार का इनामी
पुलिस की टीम को बरेली पुलिस लाइन रोड पर आरोपी के मौजूद होने की सूचना मिली. घात में लगी टीम ने मौके पर पहुंचकर संजय उर्फ रघु उर्फ संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने रुद्रपुर स्थित पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर आरोपी को पेश किया. उन्होंने बताया कि नैनीताल रोड पर महिला से आरोपी संजय कुमार ने पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया था. महिला से लूट के आरोप में सिडकुल चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार
आरोपी ने पुलिस टीम पर हमला कर दरोगा मोहन भट्ट पर बाइक चढ़ा दी. हमले में घायल दरोगा के दोनों पैर टूट गए. उन्होंने बताया कि हमले के दौरान आरोपी बाइक से गिरकर घायल हो गया. आरोपी संजय को भी इलाज के लिए रुद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. 6 जुलाई को आरोपी पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही थी. आखिरकार घात में लगी पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश के बरेली से सफलता मिल गई. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उधम सिंह नगर पुलिस ने राहत की सांस ली है.