Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले के गदरपुर में दो युवतियों से दुश्मनी निकालने का एक अजीब मामला समाने आया है. इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है. मनचले युवकों से दो युवतियों ने प्रेम प्रसंग करने से इंकार कर दिया तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. मनचले युवकों ने इन दोनों युवतियों के आपत्तिजनक पोस्टर छपवा कर पुरे गांव में बांट दिए जिसके बाद पुरे गांव में हड़कंप मच गया है.
युवतियों के परिजन ने गदरपुर थाने में पहुंच शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है, जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. दरअसल, यह मामला गदरपुर के पास के एक गांव का हैं, जहां दो युवतियों के नाम पर बाजपुर क्षेत्र के तीन युवकों के द्वारा फोटो सहित मोबाइल नंबर पर्चे छपवाकर गांव में बंटवा दिए. जिसके बाद पीड़ित ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जिनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
पूरे मामले में काशीपुर के एसपी अभय सिंह ने बताया कि गदरपुर क्षेत्र से दो युवतियों के नाम पर अश्लील पर्चे छपवा कर गांव में बांट दिए थे. प्रिंटिंग प्रेस सहित सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और साथ ही महिला सब इंस्पेक्टर कुसुम रावत द्वारा मामले की जांच की जा रही है. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दो अन्य आरोपी फरार हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
यह भी पढ़ें:-