Udham Singh Nagar Encounter: उधम सिंह नगर पुलिस लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. आज सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक गौतस्कर गोकशी कर मांस को बेचने के लिए जा रहा है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गौतस्कर का पीछा किया‌, तो तस्कर जंगल की तरफ भागने लगे. इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, पुलिस की जबावी कार्रवाई में पैर पर गोली लगने से तस्कर घायल हो गया. जिसे घायल अवस्था में सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तस्कर को रैफर कर दिया गया.


उधम सिंह नगर जनपद की किच्छा कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक गौतस्कर गोकशी कर मांस को बेचने के लिए जा रहा है. सुबह लगभग तीन बजे के आसपास कोतवाल धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गौ तस्कर का पीछा किया, तो गौतस्कर जंगल में भागने लगा. इस दौरान गौतस्कर ने पुलिस पर फायरिंग की, पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में गौतस्कर के पैर पर गोली लग गई. जिससे गौतस्कर गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल अवस्था में तस्कर को सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तस्कर को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया. 


एसएसपी ने ली अधिकारियों से घटना की जानकारी
मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सीएचसी पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली, और घायल तस्कर से पूछताछ की. वही पुलिस ने तस्कर तस्लीम के पास से 20 किलोग्राम गोमांस, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और बिना नम्बर की बाइक को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में 23 फरवरी 2018 को भैंस चुराने गए. चार पशु तस्करों ने होमगार्ड के कंपनी कमांडेड पूरन सिंह की हत्या हो गई थी. होमगार्ड के कंपनी कमांडेड पूरन सिंह की हत्या में वार्ड नं 15 निवासी तस्लीम पुत्र छोटे भी शामिल था, कुछ समय पहले ही जमानत पर बाहर आया हुआ हैं.


कार्रवाई के संबंध में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से किच्छा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गौ तस्कर गोकशी कर मांस को बेचने जा रहा था. इसी दौरान हमारी टीम उसको पकड़ने के लिए पहुंची, तो वो जंगल की तरफ भागने लगा. इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, इसके जबाब में पुलिस टीम द्वारा भी कार्रवाई की गई. पुलिस टीम की कार्रवाई में आरोपी के तस्कर में गोली लगीं है, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. 


वहीं तस्लीम के खिलाफ पूर्व में गोकशी और हत्या का मुकदमा दर्ज हैं. पुलिस ने घायल अवस्था में सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया. उन्होंने कहा कि जिले में कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अपराधियों के खिलाफ हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.


(ऊधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढे़ं: 'BJP कैडर की तरह पर काम कर रहे अधिकारी', अखिलेश यादव ने की लोकसभा में चर्चा की मांग