Udham Singh Nagar: फर्जी सर्टिफिकेट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 20 हजार का इनाम था घोषित
उधम सिंह नगर में फर्जी सर्टिफिकेट बनाए जाने वाले गिरोह की जानकारी पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था और अब पुलिस ने मुख्य आरोपी यानी कि इस गैंग के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
![Udham Singh Nagar: फर्जी सर्टिफिकेट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 20 हजार का इनाम था घोषित udham singh nagar police arrested fake certificate mafia ann Udham Singh Nagar: फर्जी सर्टिफिकेट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 20 हजार का इनाम था घोषित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/704a54965149ddd272f03ae1af2a7f841669396371939490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) पुलिस ने पिछले दिनों फर्जी मार्कशीट (Fake Marksheet) बनाने वाले गिरोह का पता लगाने में कामयाबी हासिल की थी. अब इस गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया गया है. उस पर 20 हजार का इनाम घोषित था. उसके पास से लग्जरी कार और भारी संख्या में फर्जी प्रमाण पत्र भी बरामद हुआ है. पंतनगर और दिनेशपुर पुलिस ने फर्जी मार्कशीट गिरोह के संचालक नवदीप सिंह भाटिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
10 नवंबर को मेट्रोपोलिस कॉलोनी की पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चला कर एक फ्लैट से फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था. जिसमे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि गिरोह का सरगना नवदीप सिंह भाटिया फरार चल रहा था. तब से लेकर अब तक आरोपी फरार चला रहा था. इसी बीच एसएसपी द्वारा आरोपी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था. पुलिस टीम को सूचना मिली की आरोपी नवदीप को संजय वन के पास देखा गया है.
नवदीप की गिरफ्तारी पर ये दस्तावेज
सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी नवदीप को लग्जरी कार थार के साथ गिरफ्तार किया. टीम ने कार से प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट 100 ब्लैंक प्रतियां, ब्लैंक लेटर पैड, ब्लैंक लेटर, ब्लैंक डिग्री पेपर, मुहर, 29 तैयार शुदा फर्जी मार्कशीट, 20 तैयार शुदा सर्टिफिकेट बरामद किए हैं. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के सरगना को टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. फर्जी मार्कशीट बना कर अर्जित की गई संपत्ति की डिटेल निकाली जा रही है. साथ ही एसपी सिटी के निर्देशन में अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
UP: चूहे की मौत पर थाने में शिकायत, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)