एक्सप्लोरर
Advertisement
Uttarakhand: उधम सिंह नगर में मंगेतर को आत्महत्या की धमकी देना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने लिया एक्शन
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर के काशीपुर में बीते 12 जुलाई को तमंचे की नोक पर अपहरण के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है.
Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में एक युवक ने तमंचे के बल पर दो युवतियों को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई, पुलिस ने युवती को बाइक पर बैठकर लें जाने वाले आरोपी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र में 12 जुलाई को काशीपुर क्षेत्रांतर्गत एक युवक ने दो युवतियों को तमंचे के बल पर बाइक सवार दो युवतियों को बैठाकर ले गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. 13 जुलाई को पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद कर युवतियों से पूछताछ की, तो युवती ने बताया कि वह कोटद्वार की रहने वाली हैं. वह अपने परिवार से नाराज़ होकर अपनी मौसी के घर काशीपुर आ गई थीं. 12 जुलाई को अपनी सहेली के साथ बाजार में घूम रहीं थीं.
पूछताछ में युवती ने बताई वजह
इसी दौरान विकास ने उन्हें देख लिया और वापस कोटद्वार अपने घर जाने को कहा तो युवती ने घर जाने से मना कर दिया. तो विकास ने कहा कि अगर तू घर नहीं जाएगी तो मैं खुद को गोली मार लूंगा. फिर उसने युवतियों को बाइक पर बैठाने को कहा और दोनों युवतियों को बाइक पर बैठकर युवती को उसकी मौसी के घर छोड़ दिया, जबकि उसकी सहेली को उसके घर छोड़ दिया था. कोटद्वार से आई युवती की विजय पाल के साथ पांच छः महीने पहले सगाई हो चुकी है. काशीपुर कोतवाली पुलिस ने विकास पाल पुत्र प्रदीप पाल निवासी काशीपुर को 312 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
उधम सिंह नगर जिले के एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि 12 जुलाई को काशीपुर क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवक द्वारा तमंचा दिखाकर दो लड़कियों को गाड़ी पर बैठकर लें जाने का वीडियो सामने आया था. जिसके काशीपुर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए युवतियों से पूछताछ की, तो पता चला कि कोटद्वार की रहने वाली एक लड़की से युवक का विवाह तय हुआ था। लड़की को इमोशनल ब्लैकमेल करने के लिए लड़के ने तमंचा दिखाकर आत्महत्या करने की चेतावनी दीं. जिसके बाद युवक के साथ दो युवतियां चली गई, युवक ने युवतियों को उनके घर छोड़ दिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक से वीडियो में दिख रहें तमंचे के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement