Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में एक युवक ने तमंचे के बल पर दो युवतियों को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई, पुलिस ने युवती को बाइक पर बैठकर लें जाने वाले आरोपी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र में 12 जुलाई को काशीपुर क्षेत्रांतर्गत एक युवक ने दो युवतियों को तमंचे के बल पर बाइक सवार दो युवतियों को बैठाकर ले गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. 13 जुलाई को पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद कर युवतियों से पूछताछ की, तो युवती ने बताया कि वह कोटद्वार की रहने वाली हैं. वह अपने परिवार से नाराज़ होकर अपनी मौसी के घर काशीपुर आ गई थीं. 12 जुलाई को अपनी सहेली के साथ बाजार में घूम रहीं थीं.
पूछताछ में युवती ने बताई वजह
इसी दौरान विकास ने उन्हें देख लिया और वापस कोटद्वार अपने घर जाने को कहा तो युवती ने घर जाने से मना कर दिया. तो विकास ने कहा कि अगर तू घर नहीं जाएगी तो मैं खुद को गोली मार लूंगा. फिर उसने युवतियों को बाइक पर बैठाने को कहा और दोनों युवतियों को बाइक पर बैठकर युवती को उसकी मौसी के घर छोड़ दिया, जबकि उसकी सहेली को उसके घर छोड़ दिया था. कोटद्वार से आई युवती की विजय पाल के साथ पांच छः महीने पहले सगाई हो चुकी है. काशीपुर कोतवाली पुलिस ने विकास पाल पुत्र प्रदीप पाल निवासी काशीपुर को 312 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
उधम सिंह नगर जिले के एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि 12 जुलाई को काशीपुर क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवक द्वारा तमंचा दिखाकर दो लड़कियों को गाड़ी पर बैठकर लें जाने का वीडियो सामने आया था. जिसके काशीपुर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए युवतियों से पूछताछ की, तो पता चला कि कोटद्वार की रहने वाली एक लड़की से युवक का विवाह तय हुआ था। लड़की को इमोशनल ब्लैकमेल करने के लिए लड़के ने तमंचा दिखाकर आत्महत्या करने की चेतावनी दीं. जिसके बाद युवक के साथ दो युवतियां चली गई, युवक ने युवतियों को उनके घर छोड़ दिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक से वीडियो में दिख रहें तमंचे के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.