Uttarakhand News: उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले के खटीमा (Khatima) कोतवाली क्षेत्र के कुटरी गांव में जून महीने (June Month) में हुई लाखों रुपए की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. खटीमा पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार (Thieves Arrested) किया है जिनसे सोने और चांदी के लाखों रुपए के जेवरात बरामद किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस ने एक तमंचा और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. सभी आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं.


26 जून को हुई थी चोरी 
उधमसिंह नगर जनपद की खटीमा पुलिस को दो महीने पहले पूर्व हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में सफलता मिली है. खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि खटीमा कोतवाली क्षेत्र के कुटरी गांव में होशियार सिंह के यहां घर का ताला तोड़कर चोरों द्वारा 26 जून को चोरी की गई थी. जिसमें लाखों रुपए के सोने और चांदी के जेवर और 5000 की नकदी चुरा ली गई थी.


Atal Bihari Vajpayee: उत्तराखंड से रहा है पूर्व PM वाजपेयी का गहरा नाता, राज्य की स्थापना में कुछ यूं निभाई थी भूमिका


चोरी के गहने बेचने जाते वक्त हुए अरेस्ट


सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि पुलिस ने जिस में मुकदमा दर्ज कर चोरी के खुलासे के लिए टीम बनाई थी. मुखबिर की सूचना पर खटीमा पुलिस ने चोरी का जेवर बेचने पीलीभीत जा रहे मोटरसाइकिल तीन चोरों को पकड़ा. पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस को होशियार सिंह के घर से चोरी किए गए सोने और चांदी के जेवर मिले. वहीं पुलिस को कासिम नाम के चोर के पास से एक 315 बोर का तमंचा मिला और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए. खटीमा पुलिस ने पकड़े गए तीनों चोरों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Saharanpur: मोबाइल सेवा से अछूता था शाकुंभरी देवी मंदिर, संचार मंत्री ने एक महीने में लगवाया टावर