Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र एवं पंतनगर थाना क्षेत्र में अलग अलग दो लूट की घटनाओं को बदमाशों ने अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों ही घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लूटी हुई क्रेटा गाड़ी और अपाचे मोटरसाइकिल के साथ साथ घटना में प्रयुक्त बाइक, इको स्पोर्ट्स एवं दो अवैध तमंचा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया.
घटना का खुलासा करते हुए उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ किसी ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में 29 मई को अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक क्रेटा कार को लूट लिया था और 30 मई को पंतनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक अपाचे मोटर साइकिल को लूट लिया. घटना के तुरंत बाद पीड़ित युवराज सिंह एवं प्रत्यूष कुमार की शिकायत पर सम्बन्धित थानों में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
बदमाशों के पास से लूट का माल बरामद
मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर 31 मई की रात्रि को पहुंची एसओजी की टीम ने काशीपुर बाईपास पर स्थित गाबा चौक पर बदमाशों की घेराबंदी की, बदमाशों ने एसओजी की पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए. एसओजी की टीम ने घटना में लिप्त बदमाश लालपुर, जिला रामपुर निवासी जसकरन को गिरफ्तार कर लिया, लूट की घटनाओं में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी शुरू कर दी.
आठ जून को सर्विलांस के माध्यम से मिली के आधार पर बिलासपुर क्षेत्र के शीशगढ़ रोड़ से जसप्रीत सिंह और आकाशदीप उर्फ काशी को एक तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ के साथ आकाशदीप और जसप्रीत की निशानदेही पर लूटी हुई क्रेटा कार एवं अपाचे मोटर साइकिल को बिलासपुर यूपी से बरामद किया. इसके साथ घटना में प्रयुक्त बाइक, इको स्पोर्ट्स कार और दो अवैध तमंचे को बरामद कर लिया. घटना का खुलासा करने वाली टीम को 2500 रुपए का इनाम की घोषणा की.
ये भी पढ़ें: Aligarh News: अलीगढ़ में पानी की समस्या पर वार्ड पार्षद को बनाया बंधक, कहा- 'पहले समस्या का हो समाधान'