Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर की ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने मोदी मैदान के पास से तीन शातिर बाइक चोरों को दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन शातिर चोरों की निशानदेही पर छः अन्य बाइकों को ऋद्धि सिद्धि कंपनी के पास खाली मैदान की झाड़ियों से पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस तीनों शातिर चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है.


एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस को बाइक चोरी की घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये थे. ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर मोदी मैदान थाना ट्रांजिट कैंप के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने वाली गैंग के तीन शातिर चोरों आकाश सिंह, विकास चौहान और क्षितिज कुमार को गिरफ्तार कर मौके से दो मोटरसाइकिल को बरामद किया. चोरों की निशानदेही पर ऋद्धि सिद्धि कंपनी के बगल में खाली पड़े एक मैदान की ऊंची झाड़ियों में छुपाई हुई छः अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की. 


अलग- अलग जगहों से पार की थी बाइक
उन्होंने कहा कि पुलिस पूछताछ में वाहन चोरो ने बताया कि ये सभी बाइके किच्छा, पंतनगर, गदरपुर और रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई है. चोरी की इन गाड़ियों को अपनी मजबूरी बताकर जरुरत मंद लोगों को कम कीमत में बेच देते है. उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, ये कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी. इसस पहले रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने हाल ही में तीन अन्तर्राज्यीय बाइक चोरों के पास 14 बाइक बरामद की थीं.


ये भी पढ़ें: स्टेशन पर प्रेमी से हुआ झगड़ा तो प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, CCTV में कैद हुई पूरी घटना