Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने एक बार बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.एसओजी और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की रम्पुरा चौकी क्षेत्र से 2 किलो 40 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कोर्ट में पेश किया. गौरतलब है कि पुलिस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प को पूरा कर रही है. इसी क्रम इस कार्रवाई को अंजाम दिया.


उधम सिंह नगर जिले के एसओजी टीम एवं एएनटीएफ ने 10 जून रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की रम्पुरा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला रही थी. तभी टीम ने कैनाल कॉलोनी गेट के बाइक संख्या यूके 04 ए एल 4210 को रोककर बाइक सवार युवकों की तलाशी ली. पुलिस को दोनों युवकों के पास से 2 किलो 40 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मुक्तेश्वर जिला नैनीताल निवासी अजय सिंह पुत्र तारा सिंह और देवेन्द्र पुत्र जोध सिंह बताया है.आरोपियों ने बताया कि वह चरस का काम अपनी गरीबी दूर और कर्ज दूर करने लिए और जल्दी अमीर बनने के लिए हमने ये काम शुरू किया. हम दोनों इस चरस को अपने अपने गांव से एकत्र कर उधम सिंह नगर जिले में सप्लाई करते है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर दिया.


लंबे समय से इस कारोबार में थे संलिप्त
उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी एवं एएनटीएफ टीम की संयुक्त रूप से रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाकर नैनीताल जिले के रहने वाले अजय सिंह एवं देवेन्द्र को 2 किलो 40 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में जुड़े हुए थे, यह दोनों कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की लालच में अवैध चरस का काम शुरू किया था. यह चरस अपने-अपने गांव से एकत्र कर रुद्रपुर, रम्पुरा, ट्रांजिट कैंप और सिडकुल क्षेत्र में नशे के आदी लोगों को सप्लाई करते थें. उन्होंने कहा कि अवैध नशे के कारोबार से जुड़े अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, हमारा अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा.


ये भी पढ़ें: RLD से गठबंधन का BJP को नहीं हुआ फायदा! कई सीटों पर हुई हार, अब ये कदम उठाएगी जयंत की पार्टी