Uttarakhand News: उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जनपद की खटीमा पुलिस को शुक्रवार को इनामी बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है. खटीमा पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश बंटी (Bunty) उर्फ सरताज को गिरफ्तार किया है. बंटी को पुलिस ने थारू विकास भवन के पास से गिरफ्तार किया है. बंटी की गिरफ्तारी (Wanted Arrest) के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. बंटी एक मामले में फरार चल रहा था.


चार महीने पुराने एक मामले में वांछित चल रहे बंटी को पकड़ने से पुलिस के हौसले बुलंद हैं. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. खटीमा के सीओ वीर सिंह ने बंटी की गिरफ्तारी की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को गौसिया वार्ड नंब- 5 में रहने वाले एक व्यक्ति वसी अहमद ने बंटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उसने अपनी शिकायत में कहा था कि उसका भाई अशफाक अहमद (50) पर बंटी ने हमला कर दिया था.


पहले शराब के लिए मांगे पैसे, फिर दबाया गला


वसी अहमद ने रिपोर्ट में कहा था कि अशफाक इलाके में कार चलाता है. वह अपनी कार लेकर पीलीभीत रोड के आहूरा पेट्रोल पंप के बाहर खड़ा था. इसी दौरान भूड़ निवासी बंटी उर्फ सरताज उनके पास आया और शराब पीने के लिए 50 रुपये मांगे. पैसे ना देने पर बंटी ने भाई के गले में गमछा डाल कर दबा दिया जिससे अशफाक बेहोश हो गया. इस मामले में बंटी के ऊपर आईपीसी की धारा 307 समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया गया था. वहीं फरार चल रहे बंटी पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था जिसे आज पकड़कर खटीमा पुलिस द्वारा जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें -


यूपी की बेटी की ऊंची उड़ान, देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनीं सानिया मिर्जा, टीवी मैकेनिक हैं पिता