Nagar Police Bulldozer Action: उधम सिंह नगर जिले में तस्कर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. जिले के किच्छा में ढाबे की आड़ पर स्मैक की तस्करी करने वाले आरोपी और ढाबे के मालिक बलदेव सिंह उर्फ काले के ढाबे पर पुलिस ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की. इस ढ़ाबे का मालिक मालिक बलदेव सिंह उर्फ काले 20 हजार का इनामी भी था. जानकारी के अनुसार आरोपी ढाबे के मालिक को 17 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जांच के दौरान पुलिस को ढाबे का कुछ हिस्सा एनएच की भूमि पर कब्जा कर बनाने की बात सामने आई थी. इसके बाद पुलिस एनएच के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने एनएच की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए हिस्से को ध्वस्त कर दिया.


आरोपी को जेल जा भेजा चुका है


पुलभट्टा थाना के एसओ कमलेश भट्ट ने बताया कि 4 दिसंबर को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पुलभट्टा के पास खालसा ढाबे में स्मैक की तस्करी कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई तो मौके पर दो युवक रवि बिष्ट और भास्कर बजेठा को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया गया कि ढाबे के मालिक बलदेव सिंह उर्फ काले द्वारा ढाबे से स्मैक की तस्करी कराने की बात बताई थी. तब से आरोपी फरार चल रहा था, जबकि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था.


ढाबा संचालक के खिलाफ एसएसपी द्वारा 20 हजार का इनाम रखा गया था. आरोपी को 17 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जांच के दौरान ढाबे का कुछ हिस्सा एनएच की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाने की बात सामने आई थी, जिसके बाद अधिकारियों से संपर्क कर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. एसओ ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के सप्लायरों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी.


Akhilesh Yadav on China: 'चीन से हमें दो तरह का खतरा, भारत सरकार को रहना चाहिए सावधान', अखिलेश यादव का बड़ा बयान