Udham Singh Nagar: उधमसिंह नगर जिले में ऑटो चालक की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
UP News: धमसिंह नगर जिले के पंतनगर स्थित सिडकुल में 28 जनवरी की रात में एक ऑटो चालक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंकने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
![Udham Singh Nagar: उधमसिंह नगर जिले में ऑटो चालक की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार Udham Singh Nagar Police disclosed the murder case of auto driver accused arrested ANN Udham Singh Nagar: उधमसिंह नगर जिले में ऑटो चालक की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/fa256d98e6419d1feb8aa4b93ac2e82f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udham Singh Nagar Crime News: उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर स्थित सिडकुल में 28 जनवरी की रात में एक ऑटो चालक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंकने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह मात्र दो हजार रुपये का लेनदेन बताया जा रहा है.
पंतनगर थाना पुलिस ने 28 जनवरी को सिडकुल चौकी क्षेत्र में युवक की हत्या का खुलासा करते हुए उसी के साथी को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया की मृतक की पत्नी कल्पना द्वारा 31 जनवरी को सिडकुल चौकी पुलिस को तहरीर दी थी की उसके पति नेम चन्द्र मूल निवासी शेरगढ़ बहेड़ी बरेली रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप स्थित चामुण्डा मन्दिर के पास किराए के मकान में रहते थे और ऑटो चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे. उनके पति की हत्या उन्हीं के दोस्त रानू द्वारा कर दी है, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खगालने पर अहम सुराग हाथ लगे. टीम ने आरोपी रानू निवासी ग्राम बमनोई थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ (उ0प्र0) को वनशक्ति मन्दिर सिडकुल पंतनगर के पास से गिरफ्तार किया.
पूछताछ में आरोपी ने किया ये खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 28 जनवरी को दोनो ने पहले एक साथ शराब पी और उसके बाद दोनों के बीच दो हजार रुपए को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान उसने नेम चंद्र पर लोहे के पाइप से हमला कर हत्या कर दी और शव को रास्ते के किनारे फेक कर भाग गया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लोहे का पाइप बरामद कर लिया है. एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दो हजार की लेनदेन की बात सामने आई है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)