Udham Singh Nagar News Today: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. सीएम धामी के संकल्प को साकार करने के लिए पूरे उत्तराखंड में पुलिस जरिये अवैध नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. 


इसी क्रम में उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर थाना क्षेत्र की पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर की घेराबंदी की. 


पुलिस को देखकर तस्कर ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर घायल हो गया. पुलिस मुठभेड़ में तस्कर के घायल होने की सूचना मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए.


मुखबिर से मिली थी सूचना
उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में पुलिस को अवैध नशे की सप्लाई करने वाले तस्कर के आने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर एसओजी और पुलिस की टीम सक्रिय हो गई. पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए काशीपुर में स्थित कब्रिस्तान के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. 


इस दौरान पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगा. तस्कर को भागता देखकर पुलिस ने उसका पीछा किया. पुलिस को पीछे आता देखकर तस्कर ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी बचाव में जवाबी कार्रवाई की, फायरिंग में तस्कर के पांव में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. 


आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमें
तस्कर की पहचान मुनाजिर पुत्र नसरत बबार खेड़ा कुंडा के रुप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध स्मैक, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का निरीक्षण किया.


एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम से मुलाकात कर उनसे घटना के बारे में जानकारी हासिल की. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. इसी के मद्देनजर उधम सिंह नगर में पुलिस नशाखोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. 


पुलिस ने किया ये दावा
घटना के संबंध में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि काशीपुर पुलिस और एसओजी की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक चालक को रोकने की कोशिश की गई, ये देखकर बाइक चालक ने पुलिस को जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी.


एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि संदिग्ध बाइक चालक की फायरिंग के बाद पुलिस और एसओजी की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई. जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई. उन्होंने बताया कि इस आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमें दर्ज हैं.


(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: बदायूं: 24 दिसंबर को होगा फैसला, शम्सी मस्जिद बनाम नीलकंठ मंदिर मामले की सुनवाई होगी या नहीं