मंदिरों में चोरी करने वाली गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, कई राज्यों में कर चुके हैं वारदात
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर की गदरपुर थाना पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाला तीन अंतर्राराज्यीज चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के पास में मंदिर चोरी किया गया समान बरामद हुआ है.
Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर जिले की गदरपुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मंदिर से सोने चांदी के आभूषण चुराने वाले तीन अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से गदरपुर मंदिर से चोरी समान को बरामद कर लिया है. पुलिस ने चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, गदरपुर थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित बुध बाजार के मंदिर में बीते सात जुलाई की रात्रि को अज्ञात चोरों ने चार छोटे बड़े छत्र और एक चांदी की बांसुरी को चोरी कर फरार हो गए थे. मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष लेखराज भुड्डी ने घटना की जानकारी गदरपुर कोतवाली पुलिस को दी थी जिस पर पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू की थी. पुलिस ने घटना स्थल पर लगें सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की खोजबीन शुरू कर दी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोहणी दिल्ली के रहने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है.
चोरों ने कबूली चोरी की घटना
पुलिस पूछताछ में चोरों ने अपना नाम निहाल विहार निलौठी दिल्ली निवासी त्रिलोक सिंह उर्फ शोले पुत्र तीरथ सिंह और विजय विहार रोहिणी दिल्ली निवासी रंजीत सिंह उर्फ बोधे पुत्र मिर्चा सिंह बताया है. पुलिस पूछताछ में त्रिलोक सिंह ने बताया कि जब मैं टिहरी जेल में बंद था उसी समय गदरपुर निवासी कुलवंत सिंह उर्फ राजू ने मुझे इस मंदिर के बारे में जानकारी दी थी. ये बात मैंने अपने साथी रंजीत को बताईं और फिर हमने 7 जुलाई को चोरी की घटना को अंजाम दिया.
चोरों ने पुलिस को बताया कि हमने मंदिर से चार छत्र और एक बांसुरी चुरायी थीं, इसके बाद हमने मंदिर के बाये गली में दुकान के सामने खड़ी प्लेटिना मोटरसाइकिल को चुराकर रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गए. बाइक को झाड़ियों में छिपा रखा और एक बांसुरी को दो टुकड़े करके बाइक के पीछे छुपा दी. चांदी के छत्र लेकर दिल्ली चले गए, और दिल्ली ईस्ट हाल दुकानदार तरुण गर्ग पुत्र राजेन्द्र गर्ग को बेच दी.
पुलिस ने शातिर चोर त्रिलोक की निशानदेही पर दिल्ली स्थित तरूण गर्ग की दुकान पर छापेमारी कर चोरी किये गए चार छत्र, रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों से चोरी की बाइक और बांसुरी के दो टुकड़े बरामद कर लिए हैं.एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गदरपुर थाना क्षेत्र के बुध बाजार में स्थित सनातन धर्म मंदिर में चोरों के बाद से एसओजी और गदरपुर थाना की टीम का गठन कर जल्द से जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिये थें. उन्होंने कहा कि दोनों ही टीमों ने मंदिरों में चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का खुलासा किया है.
अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं कई मामले
देश के विभिन्न मंदिरों में चोरों की घटना को अंजाम देने वाला त्रिलोक सिंह जब टिहरी जेल में बंद था. तो उसी दौरान उसकी मुलाकात कुलवंत सिंह उर्फ राजू से हुई थीं, राजू ने ही गदरपुर की बुध बाजार में स्थित सनातन धर्म मंदिर के बारे में जानकारी दीं. इसके बाद त्रिलोक ने अपने साथी रंजीत के साथ मिलकर सात जुलाई को मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया, और मंदिर से चार छत्र और एक बांसुरी लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गए चोरों के खिलाफ दिल्ली,यूपी और उत्तराखंड के मैना, भजनपुरा, रोहिल्ला, खयाला, छता, आगरा, टिहरी, गदरपुर थानें में त्रिलोक के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं. जबकि उसके सहयोगी रंजीत के खिलाफ दिल्ली और उत्तराखंड में चोरी के तीन मुकदमे दर्ज हैं. एक मुकदमा पांडव और दो मुकदमे गदरपुर थानें में दर्ज हैं.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ डीएम ने आरटीओ कार्यालय पर की फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई, 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज