Udham Singh Nagar: स्पा सेंटर की आड़ में युवतियों से कराया जा रहा था अनैतिक देह व्यापार, संचालक समेत 6 लोग गिरफ्तार
KIchha News: पूछताछ पर पकड़े गये संचालक नवल ने बताया गया कि स्पा सेन्टर का मालिक जतिन है, जो फरीदाबाद का रहने वाला है. स्पा सेंटर मालिक और संचालक महिलाओं से अनैतिक देह व्यापार कराता था.
![Udham Singh Nagar: स्पा सेंटर की आड़ में युवतियों से कराया जा रहा था अनैतिक देह व्यापार, संचालक समेत 6 लोग गिरफ्तार Udham Singh Nagar Prostitution was being done to girls under the guise of spa center ANN Udham Singh Nagar: स्पा सेंटर की आड़ में युवतियों से कराया जा रहा था अनैतिक देह व्यापार, संचालक समेत 6 लोग गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/d0e91f43c0f024d22ce17046de38b6331670581694937448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udham Singh Nagar News: किच्छा (Kichha) में स्पा सेंटर की आड़ में युवतियों से अनैतिक देह व्यापार कराने वाले संचालक सहित 6 लोगों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गिरफ्तार किया है. साथ ही टीम ने स्पा सेंटर से चार युवतियों को रेस्क्यू भी किया गया है. आरोपियों के खिलाफ किच्छा थाने में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. स्पा सेंटर मालिक और संचालक महिलाओं से अनैतिक देह व्यापार कराता था.
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार संचालित करने वाले संचालक सहित 6 युवकों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किच्छा से गिरफ्तार किया है. जबकि सेंटर से चार महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है. एसपी मनोज कत्याल ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि किच्छा क्षेत्र में रोडवेज चौक से आगे स्थित स्पा सेन्टर (द रिलेक्स स्पा) में काफी समय से अनैतिक कार्य हो रहा है. सूचना पर टीम ने छापेमारी की तो मौके से संचालक नवल निवासी फरीदाबाद, हरियाणा सहित ग्राहक मोहमद कलीम, मोहमद इरशाद, मौ. फरमान, शादाब और अभिषेक निवासी किच्छा को गिरफ्तार किया है.
चारों युवतियों को किया गया रेस्कयू
पूछताछ पर पकड़े गये संचालक नवल ने बताया गया कि स्पा सेन्टर का मालिक जतिन है, जो फरीदाबाद का रहने वाला है. वह स्पा सेंटर का संचालन करता है. जतिन फरीदाबाद, गुडगांव से अपने साथ दो युवतियों को यहां पर लेकर आया और इसी स्पा सेन्टर में दिन रात काम के लिए रखा है. यहां रुद्रपुर शहर से बुलाकर चारों युवतियों को रखा गया है. युवतियों ने पूछताछ पर बताया कि वह काफी गरीब घर से हैं.
जतिन और नवल द्वारा हमको यह कहकर रखा गया कि हम तुम्हे सैलरी देंगे, लेकिन बाद में यह कहने लगे कि अनैतिक कार्य करने पर ही हमें सैलरी दी जाएगी. मना करने पर हमें सेन्टर से निकाल देने की धमकी देते थे, जिस कारण मजबूरी में पैसों के लिए अनैतिक कार्य करते हैं. टीम को मौके पर किसी भी कस्टमर की एन्ट्री नहीं पायी गयी. इसके अलावा थैरेपिस्ट का प्रमाण पत्र और कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन भी नहीं पाया गया.
यह भी पढ़ें:-
Gujarat Election Result: गुजरात में सपा उम्मीदवार की जीत पर गदगद हुए अखिलेश यादव, जानिए क्या कहा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)