Pulse Price Hike: जनता पर फिर पड़ी महंगाई की मार, दाल की कीमतों में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी, जानें- आपके जिले का हाल
Pulse Price: पिछले दो महीनों में दाल की कीमतों में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. दाल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से आम जनता की रसोई से दाल गायब होने लगी है.
Udham Singh Nagar News: देश में दालों के रेट में लगातार हो रही वृद्धि से दाल अब गरीबों की थाली से गायब होती दिखाईं दें रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं क्योंकि पिछले दो महीनों में दालों के रेट में दस से पंद्रह प्रतिशत की वृद्धि हुई है. दाल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी होने आम आदमी की रसोई से दाल गायब होने लगी है.
पिछले दो महीने में दालों के रेट में हुई बढ़ोत्तरी का असर अब आम आदमी के जीवन पर दिखाई देने लगा है. जो लोग प्रत्येक महीने राशन की दुकान से दो से ढाई किलो दाल की खरीदारी करते थे, अब वह लोग एक से डेढ़ किलो दाल से काम चलाने को मजबूर हो रहे हैं. अगर जल्द ही दालों की रेट पर नियंत्रण नहीं लगाया गया, तो आम आदमी की थाली से अरहर की दाल, चने कि दाल, उड़द की दाल और मूंग की दाल पूरी तरह से गायब हो जाएंगी.
"दाल की मांग में आई कमी"
फुटकर व्यापारी रवि अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो महीनों में दालों के रेट में बढ़ोत्तरी दिखाईं दीं. दालों के रेटों में वृद्धि होने से बाजार में दाल की बिक्री घटने लगी है. उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीने में दाल के रेट में 10-15 फ़ीसदी तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. इस बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण दाल की पैदावार में कमी और विदेश से दालों का ना आना हैं, सरकार को इस तरफ ध्यान दें ताकि दालों के रेटों को नियंत्रित किया जा सकें.
उधम सिंह नगर जिले में दालों के रेट
दाल का नाम पूर्व में वर्तमान में
अरहर दाल 140 रुपए 170 रुपए
चना दाल 75 रुपए 90 रुपए
उर्द दाल 120 रुपए 140 रुपए
मूंग दाल 110 रुपए 120 रुपए
मसूर दाल 100 रुपए 100 रुपए
किराना सामान के होलसेल व्यापारी रामावतार अग्रवाल ने कहा कि दालों और सरसों के तेल के मूल्य में पिछले 2 महीने में वृद्धि दिखाई दी है. हर साल इस महीने में सरसों के तेल की डिमांड बढ़ जाती है इसलिए इस साल भी एक लीटर पर 15 से 20 ₹ की बढ़ोत्तरी दिखाईं दीं. जबकि आटा, चीनी, रिफाइंड जैसे खाद्य पदार्थ के दाम अब बाजार में स्थित है. उन्होंने कहा कि देश में गठबंधन की सरकार बनी है हमें उम्मीद है कि सरकार रेटों को नियंत्रित करने के लिए जरूरी क़दम उठाएंगी.
ये भी पढ़ें: बारात में पहुंचे दूल्हे ने शराब के नशे में की गाली-गलौज, दुल्हन के घरवालों ने पिता-दादा को बनाया बंधक