Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले में एक नवविवाहिता (Newly Married Woman) के साथ धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है. यह बीते साल का मामला है जिसमें अब जाकर पुलिस से शिकायत (Police Complaint) की गई है. पीड़िता के मुताबिक उसका पति शादी के अगले ही दिन उसे छोड़कर विदेश चला गया. इतना ही नहीं जब पीड़िता ने इसको लेकर अपने ससुराल वालों से बात करनी चाही तो उलटा उसके साथ ही अभद्रता की गई.


यह पूरा मामला उधम सिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र का है जहां पीड़ित महिला बलविंदर कौर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में नानकमत्ता की रहने वाली बलविंदर कौर ने बताया कि उसकी शादी 22 अगस्त 2022 को नानकमत्ता निवासी मनजीत के साथ हुई थी. महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के अगले ही दिन 24 अगस्त को मंजीत बिना कुछ बताए विदेश चला गया. जब बलविंदर कौर ने ससुराल वालों से अपने पति मंजीत की जानकारी मांगी तो उसके साथ अभद्रता की गई.


पति मलेशिया निकल गया पत्नी को नहीं थी खबर
बलविंदर ने पुलिस को बताया कि उसे बाद में पता चला कि पति मंजीत मलेशिया चला गया है. मंजीत अपनी पत्नी बलविंदर से उसके बाद से बात भी नहीं कर रहा है. पीड़ित महिला ने रुद्रपुर में एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मदद मांगी है. उसने एसपी सिटी मनोज कत्याल को एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब एनआरआई लड़कों ने भारतीय लड़कियों से शादी कर उन्हें अकेला छोड़ा दिया है.


ये भी पढ़ें -


Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी सदाकत खान, BJP और सपा में किसका करीबी? जमकर चले जुबानी तीर