Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने चोरी की 14 बाइक के साथ तीन अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रीत विहार को जाने वाले रास्ते से मोटरसाइकिल गैंग के तीन शातिर चोर नदीम, अमन और आकाश वाल्मीकि को गिरफ्तार किया है.पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा कर आरोपियों को जेल भेज दिया.
पुलिस पूछताछ में शातिर चोरों ने बताया कि उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर, किच्छा, पंतनगर, गदरपुर एवं आसपास के क्षेत्रों की साप्ताहिक बाजारों से मोटरसाइकिल चुराते हैं. उसकी पहचान को छिपाने के लिये उसका मोटरसाइकिल का नम्बर हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थें, और अपनी मजबूरी बताकर लोगों को औने-पौने दामों में बाइक बेच दिया करते थें. वहीं पुलिस ने तीनों शातिर चोरों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. दरअसल क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी घटनाएं सामने आ रही थी जिस पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर नदीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी विलासपुर, अमन पुत्र राजू एवं आकाश बाल्मीकि पुत्र राजपाल निवासी रुद्रपुर पिछले कई दिनों से जिले में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. जिसके घटना के खुलासे के लिए रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर शातिर चोरों की पहचान कर ली. उन्होंने कहा कि मुखबिर खास की सूचना पर प्रीत विहार से तीनों अन्तर्राज्यीय चोरो को 14 मोटरसाइकिल के गिरफ्तार कर लिया, आरोपियों के खिलाफ के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.