Uttarakhand News: ऊधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिला मुख्यालय में पुलिस की सूझबूझ कर चलते एक बड़ी घटना होने से टल गई. पुलिस (Police) ने घटना को अंजाम देने पहुंचे कुछ बदमाशों को हिरासत में ले लिया है. रुद्रपुर (Rudrapur) जिला और सत्र न्यायालय परिसर में एक कार से अवैध असलहे मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार बदमाश हत्या के आरोपियों को पेशी के दौरान छुड़ाने की फिराक में थे. हिरासत में लिए गए संदिग्ध शूटर बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


क्या है मामला?
रुद्रपुर जिला कोर्ट में किच्छा में हुई 2018 में समीर हत्याकांड के आरोपियों को पेशी के दौरान छुड़ाने के लिए बदमाशों के आने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन फानन में एसपी क्राइम की अगुवाई में भारी फोर्स ने कोर्ट गेट पर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान कोर्ट में आये एक बदमाश की कार से पिस्टल भी बरामद हुई है. पुलिस ने कोर्ट परिसर से कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोग शूटर बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शूटर कोर्ट में बड़ी घटना को अंजाम देकर कोर्ट में पेशी पर पहुचें हत्या के आरोपी को छुड़ाने के लिए पहुंचे थे.


UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान को एसटीएफ ने हिरासत में लिया, नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप


क्या बोले एसएसपी?
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया की कोर्ट परिसर से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया की बुधवार को उन्हें एक मामले में इनपुट मिला था कि कोर्ट में कुछ बदमाश एक घटना को अंजाम दे सकते हैं. जिस पर फोर्स को अलर्ट करते हुए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के गुंबद पर लगे लाउडस्पीकर किए गए बंद, जानें- क्या है वजह?