Udham Singh Nagar Crime. उधम सिंह नगर जनपद की एसओजी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने पॉश इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने संचालक सहित एक बांग्लादेशी महिला और एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक स्कूटी, एक कार, बंग्लादेश का पासपोर्ट सहित दो भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम, बांग्लादेशी करेंसी और 28 हजार की नगदी और आपत्तिजनक समान बरामद हुआ है.


एसओजी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने ट्राजीट कैंप थाना क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ किया है. पुलिस ने संचालक सहित दो महिलाओ को गिरफ्तार किया है. मौके से टीम को बांग्लादेशी पासपोर्ट सहित दो भारतीय पासपोर्ट, 7 मोबाइल फोन, एक स्कूटी, एक कार सहित 28 हजार की नगदी और बांग्लादेशी करेंसी भी बरामद हुई है. 


रुद्रपुर पुलिस ऑफिस में मामले का खुलास करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया की कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी की ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के सावत्री कालोनी में सेक्स रैकेट चल रहा है. जिसपर टीम ने मौके पर दबिश देते हुए संचालक अनिल मालिक उर्फ श्याम निवासी पीलीभीत, हाल निवासी सावत्रि कालोनी और दो महिला को गिरफ्तार किया गया. 


Breaking News : Uttarkashi में यमुनोत्री और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास भूस्खलन | Uttarakhand


सोशल मीडिया के जरिए करते थे डील


ये आरोपी एस्कार्ट सर्विस मसाज सेंटर के नाम पर रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर शहर में वाट्सऐप और फेसबुक के माध्यम से युवतियों के फोटो भेजकर सैक्स रॉकेट चलाते थे. इसके एवज में आरोपी ग्राहक से 8 से 15 हजार रुपए लेते थे. आरोपियों से बांग्लादेशी पासपोर्ट सहित दो भारतीय पासपोर्ट भी बरामद हुए है. 


2019 में समाप्त हो गया था वीजा


बांग्लादेशी पासपोर्ट का वीजा 2019 में समाप्त हो चुका है. इसके अलावा बांग्लादेश की करेंसी 1009 टका सहित, एक स्कूटी और कार, 28700 की इंडियन करेंसी सहित कई आपत्तिजनक समान भी बरामद हुआ है. तीनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Ankita Bhandari Case : CM Dhami का बड़ा फैसला, अंकिता के परिवार को 25 लाख रुपये आर्थिक मदद का ऐलान